भुरकुंडा/उरीमारी. सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र समेत आसपास के इलाकों में स्थित विभिन्न प्रतिष्ठानों में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनायी गयी. जिंदल स्टील बलकुदरा में प्लांट प्रमुख कृष्ण बल्लभ सिंह पूजा में बतौर यजमान शामिल हुए. मौके पर संतोष कुमार, सतीश कुमार सिंह, अभय सिंह, शंभु दास उपस्थित थे. भुरकुंडा के बलकुदरा खदान में भंडारे का आयोजन हुआ. इसका शुभारंभ विधायक रोशनलाल चौधरी ने किया. मौके पर पीओ कुमार राकेश सत्यार्थी, कैलाश कुमार, सुबोध कुमार उपस्थित थे. इसके अलावा पानी टंकी, रीजनल वर्कशॉप, सब-स्टेशन, हृदय गैरेज, सौंदा डी सब स्टेशन, भुरकुंडा टैक्सी स्टैंड में भी आयोजन हुआ. कई जगहों पर जागरण का भी आयेजन हुआ. सयाल वर्कशॉप, पोटंगा वर्कशॉप, बिरसा वर्कशॉप, सौंदा बी साइडिंग, उरीमारी साइडिंग, उरीमारी पानी टंकी, सब स्टेशन में प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. भजन-कीर्तन का भी आयोजन हुआ. पोटंगा वर्कशॉप में रमेंद्र कुमार, अजय सिंह, दिलीप कुमार, सुबोध कुमार, राजू यादव, विनोद मिश्रा ने पंडाल का उद्घाटन किया. इस अवसर पर विंध्याचल बेदिया, राजेश प्रियदर्शी, उरीमारी मैनेजर, सीताराम किस्कू, गणेश राम, मुखिया चरका करमाली, कानू मरांडी, मो हसन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी