2बीएचयू0007-पारंपरिक परिधान में सरना स्थल पर पहुंचते लोग, 0008-उपस्थित अतिथि, 0009-मांदर की थाप पर थिरकते लोग, 0010-निकाली गयी झांकी, 0011-थाना मैदान में थिरकते लोग, 0012-निकाली गयी झांकी, 00013-थाना मैदान में नृत्य करतीं पूर्व विधायक व अन्य. सरहुल पर झांकी के साथ निकला भव्य जुलूस. उमड़ा जनसैलाब. भुरकुंडा. प्रकृति पर्व सरहुल के अवसर पर बुधवार को भुरकुंडा कोयलांचल मांदर की थाप व डीजे की धुन पर थिरकता रहा. दोपहर दो बजे से शुरू हुआ सरहुल जुलूस देर रात तक भुरकुंडा की सड़कों पर रहा. यह नजारा देखते बन रहा था. सयाल मोड़ से थाना चौक तक करीब तीन किलोमीटर लंबे मार्ग पर झांकी व जुलूस था. जिसमें पारंपरिक परिधान में आदिवासी समाज के लोग एकसूत्र में बंधे दिखे. भुरकुंडा में दो जगहों केंद्रीय सरना स्थल रिवर साइड व थाना मैदान में जुलूस का मिलान हुआ. दर्जनों जगह की सरहुल पूजा समिति के लोग अपने जुलूस में शामिल होकर इन जगहों पर पहुंच रहे थे. पाहनों ने जुलूस समितियों का स्वागत किया. लोग यहां घंटों तक मांदर की थाप पर थिरकते रहे. समाजसेवी व व्यवसायिक संस्थाओं द्वारा रास्ते में कई जगहों पर चना, गुड़, शरबत, पानी के साथ जुलूस का स्वागत किया गया. रिवर साइड केंद्रीय सरना स्थल व थाना मैदान में समिति ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. रिवर साइड में मुख्य अतिथि विधायक रोशनलाल चौधरी व थाना मैदान में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने कहा कि हम सभी प्रकृति से ही हैं. हमारी प्रकृति जितनी संरक्षित रहेगी, हमारा जीवन उतना खुशहाल होगा. यह पर्व हमें प्रकृति संरक्षण की प्रेरणा देता है. मौके पर जिप उपाध्यक्ष रीता देवी, प्रमुख कौशल्या देवी, उप प्रमुख बबीता पांडेय, पीओ रामेश्वर मुंडा, पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, जयराम बेदिया, राजाराम प्रजापति, रमाशंकर पांडेय, चमनलाल, योगेश दांगी, अजय पासवान, सतीश मिश्रा उपस्थित थे. रिवर साइड में आयोजन को सफल बनाने में केंद्रीय पाहन देवलाल मुंडा, समिति के अध्यक्ष दर्शन गंझू, सचिव संतोष करमाली, रितिका भोक्ता, रंजीत बेसरा, आजाद भुईयां, मिथिलेश टुडू, देवकुमार बेदिया, राज करमाली, हरिशंकर चौधरी, शिवशंकर बेदिया, योगेंद्र मांझी, सूरज करमाली, सामू मुंडा, इमलाल मांझी, राजकुमार गोंड, मारकेट खोलखो, विनोद बेदिया, प्रेमी सलोनी तिर्की, जोस्फीन, संजय टुडू, रोपन देवी, ललिता देवी, रतन देवी का योगदान रहा. जबकि थाना मैदान में आयोजन की सफलता में राजन करमाली, अध्यक्ष बालेश्वर बेदिया, सचिव शशि करमाली, संरक्षक झरी मुंडा, रामविलास करमाली, हरिलाल बेदिया, लखन मुंडा, श्रीनाथ करमाली, विकेश बेदिया, छोटा राजन करमाली, अरूण करमाली, अमर बाउरी, रंजीता करमाली, गुलाब करमाली, देवशरण मुडा, अंजू देवी, पृथ्वीराज करमाली, विक्की करमाली, पवन बाउरी, रामदास बेदिया, मनदीप उरांव, देवानंद बेदिया, सूरज कुमार, राजा बाबू मुंडा, सरजू मुंडा, श्याम सुंदर करमाली, अजय सोरेन का योगदान रहा. यहां शामिल प्रमुख लोगों में पूर्व विधायक अंबा प्रसाद, अबु तालिम, झरी मुंडा, विजय सोनी, जयंत तुरी, राजकिशोर पांडेय उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

