प्रतिनिधि, भुरकुंडा पीवीयूएनएल से विस्थापित -प्रभावित 25 गांव के ग्रामीण पतरातू अंचल कार्यालय का घेराव करेंगे. इसकी तारीख जल्द घोषित की जायेगी. यह निर्णय रविवार को रसदा के महुआ टोला में विस्थापित -प्रभावित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले हुई बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता लालू महतो ने की. बैठक में विधायक रोशनलाल चौधरी भी मौजूद थे. बैठक में छाई डैम के मामले पर चर्चा करते हुए घेराव की तैयारी शुरू करने पर सहमति बनी. ग्रामीणों ने रसदा गांव की जमीन पर पीवीयूएनएल व प्रशासन द्वारा छाई डैम का काम जबरन कराने के विरोध में लिया है. विधायक श्री चौधरी ने पीवीयूएनएल प्रबंधन के ऐसे प्रयास पर नाराजगी जतायी. कहा कि विधानसभा में छाई डैम के मुद्दे को हमने उठाया था. इस पर रामगढ़ उपायुक्त ने विधानसभा में लिखित आश्वासन दिया है कि छाई डैम के विस्थापित -प्रभावित ग्रामीणों की समस्या का शांतिपूर्वक समाधान निकाला जायेगा. इसके उलट पीवीयूएनएल प्रबंधन व प्रशासन जबरन छाई डैम का काम कराने का प्रयास कर रहा है. विधायक ने कहा कि जब तक लोगों को मुआवजा, नौकरी व पुनर्वास सुनिश्चित नहीं किया जायेगा, तब तक कोई काम नहीं होगा. इसके लिए जो आंदोलन करना पड़े, उसे किया जायेगा. विस्थापित -प्रभावित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष आदित्य नारायण प्रसाद साहू ने कहा कि चार गांव बलकुदरा, रसदा, जयनगर व गेगदा की जमीन पर छाई डैम से संबंधित काम कराने से पहले ग्रामीणों को भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के अनुसार मुआवजा सुनिश्चित किया जाये. बैठक में मुखिया विजय मुंडा, राजाराम प्रसाद, प्रदीप महतो, अब्दुल कयूम अंसारी, अलीम अंसारी, मन्नु मुंडा, सुरेश साहू, कपिल मुंडा, सुभाष साहू, मैनेजर साहू, नागेश्वर महतो, रोहित साव, नागेश्वर साव, सुनील कुमार, कृष्णदेव प्रसाद, किशोर ठाकुर, मुकेश कुमार, बबलू यादव, अर्जुन सिंह, प्रदीप साव, सनोज कुमार, विनोद ठाकुर, भरत साव, राजेंद्र साव, बालचंद साहू, संदीप प्रसाद, अजय कुमार, गुड्डू ठाकुर, आशीष कुमार, अमित कुमार, प्रवीण कुमार, त्रिलोकी साव, भुनेश्वर करमाली, रामदास, पवन कुमार, विकास यादव, कपिल कुमार, संदीप कुमार, रॉकी मुंडा, प्रेम मुंडा, राजेश महतो, असलम, इकबाल रमीज, इकबाल, रिंकू देवी, कौशल्या देवी, चिंता देवी, गुंजा देवी, सीमा देवी, इंदू देवी, कलावती देवी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है