:::जीएम के साथ रैयतों की हुई वार्ता रही असफल उरीमारी. सयाल डी परियोजना में रैयतों द्वारा किया जा रहा आंदोलन शुक्रवार को लगातार छठे दिन भी जारी रहा. इसके कारण रैयतों की अधिग्रहित जमीन पर खनन कार्य ठप रहा. शुक्रवार को रैयतों को वार्ता के लिए जीएम अजय सिंह ने तीसरी बार बुलाया. काफी देर तक चली वार्ता सफल नहीं हो सकी. वार्ता में जीएम ने बताया कि आपलोगों की मांगों के अनुरूप सभी जरूरी दस्तावेज रांची मुख्यालय भेजा जा चुका है. उम्मीद है बहुत जल्द मुख्यालय में आपलोगों के साथ उच्चस्तरीय प्रबंधन की वार्ता होगी. रैयतों ने जीएम के इस आश्वासन को खारिज करते अगले 72 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया है. रैयतों ने कहा कि यदि 72 घंटे में उनकी मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं हुई, तो पूरे बरका-सयाल एरिया का चक्का जाम कर दिया जायेगा. एरिया के उरीमारी, बिरसा, न्यू बिरसा, बलकुदरा की ट्रांसपोर्टिंग रोक दी जायेगी. वार्ता में विनोद साव, संतोष साव, पवन साव, धनेश साव, चतुर्भुज प्रसाद, संजय साव, रामप्रवेश साव, सूरज कुमार, विकास कुमार, देवा साव, जतन साव, योगेंद्र साव, दशरथ साव, नंदलाल साव, गोपाल ठठेरा, अंकित कुमार, सुंदर साव, राहुल कुमार, अशोक साव शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

