10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को दी जायेगी सभी सुविधा : राजीव जायसवाल

दुलमी प्रखंड के सुदूरवर्ती ग्राम उरबा में फुटबॉल टूर्नामेंट क्लब द्वारा आयोजित वार्षिक फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य फाइनल मुकाबला सोमवार को संपन्न हुआ.

सिकिदरी को हरा दुबला बेड़ा बना चैंपियन फोटो फाइल : 24 चितरपुर डी – फाइनल मैच का उद्घाटन करते मुख्य अतिथि दुलमी. दुलमी प्रखंड के सुदूरवर्ती ग्राम उरबा में फुटबॉल टूर्नामेंट क्लब द्वारा आयोजित वार्षिक फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य फाइनल मुकाबला सोमवार को संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर फाइनल मैच का शुभारंभ किया. श्री जायसवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. उन्हें सिर्फ मंच और संसाधनों की जरूरत है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि गांवों में खेल सुविधाओं की कमी न रहे. उन्होंने ग्रामीण युवाओं की सराहना करते हुए कहा कि गांव के खिलाड़ी किसी भी तरह से शहरों के खिलाड़ियों से कम नहीं हैं. फाइनल मुकाबला दुबला बेड़ा बनाम सिकिदिरी के बीच खेला गया, जिसमें रोमांचक खेल में दुबला बेड़ा की टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की. विजेता टीमों को क्रमशः बड़ा खस्सी, छोटा खस्सी तथा जर्सी व फुटबॉल देकर पुरस्कृत किया गया. मैदान में खिलाड़ियों और ग्रामीणों का जोश देखने लायक था. आयोजन समिति में अध्यक्ष राजेश करमाली, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार, सचिव रोहित कुमार, शंकर करमाली, गौतम कुमार, संरक्षक दिलदार हुसैन, देवधारी करमाली, दिनेश कुमार, विशाल कुमार, कृष्णा महतो, नवल करमाली, आसरेव महतो, रोहित कुमार, दुर्गाशंकर, संतोष कुमार, सचिन कुमार, अनुज ठाकुर, नकुल ठाकुर, जगतू करमाली, पिंकू कुमार, सचिन करमाली आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel