घाटोटांड़. मोनिका इंटरप्राइजेज के मालिक ठेकेदार सुरेश यादव ने परियोजना में बकाया के भुगतान की मांग को लेकर शनिवार को समर्थकों के साथ परियोजना कार्यालय के समक्ष धरना दिया. सुरेश यादव परियोजना कार्यालय पहुंच कर आत्मदाह के लिए पेट्रोल लेकर धरना पर बैठ गये. वेस्ट बोकारो पुलिस ने सुरेश यादव को आत्मदाह करने से रोक दिया. इस संबंध में सुरेश यादव ने कहा कि कृष्णा इंफ्रास्ट्रक्चर और एसएनजी माइनिंग ने चार करोड़ की राशि हड़प ली है. इसी बीच, एसएनजी के उदित नारायण भी पहुंचे. रामगढ़ एसडीपीओ के समक्ष भरोसा दिलाया कि कंपनी सुरेश यादव के भुगतान के बाद ही काम करेगी. इसके बाद सुरेश यादव ने आंदोलन स्थगित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

