9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

व्यवसायी डब्बू सिंह आवास में हुई गोलीबारी में राहुल दुबे गैंग के छह अपराधी गिरफ्तार

व्यवसायी डब्बू सिंह आवास में हुई गोलीबारी में राहुल दुबे गैंग के छह अपराधी गिरफ्तार

:::: दो पिस्टल, एक कट्टा, 42 जिंदा कारतूस, आठ मोबाइल व एक बाइक जब्त.

::::एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआइटी का किया गया था गठन

रामगढ़. नया मोड़ कुजू थाना क्षेत्र निवासी डब्बू सिंह के आवास में पांच जनवरी को हुई गोलीबारी के मामले में राहुल दुबे गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सभी अपराधियों को 13 जनवरी को इमामबाड़ा श्याम सरोवर ढाबा के सामने बरगद पेड़ के नीचे जंगल से गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी एसपी अजय कुमार ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में दी. बताया कि गोलीबारी की घटना के उदभेदन के लिए एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया. टीम ने तकनीकी अनुसंधान कर इस कांड में शामिल छह लोगों को गिरफ्तार किया. इन अपराधियाें में ट्रांसपोर्टनगर कुजू निवासी नकुल कुमार चौहान उर्फ बिजली (22 वर्ष), राजकुमार करमाली उर्फ राज विश्वकर्मा (25 वर्ष), तोपा कोलियरी कुजू निवासी मुकेश करमाली (19 वर्ष), पतरातू न्यू मार्केट कटिया, रामगढ़ निवासी रंजीत साव उर्फ रंजन कुमार (28 वर्ष), जौनपुर यूपी निवासी जयेशपाल (24 वर्ष), राजनारायण पाल, जौनपुर यूपी निवासी सन्नी सिंह उर्फ आशुतोष सिंह (29 वर्ष) व अजीत प्रताप सिंह शामिल हैं. एसपी ने बताया कि अपराधियों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल, एक कट्टा, 42 जिंदा कारतूस, आठ एंड्रायड मोबाइल व एक बाइक को जब्त किया है.

कई अपराधी मामलों में हैं आरोपी : एसपी ने बताया कि राजकुमार करमाली का कुजू ओपी में दो मामले, रंजीत साव उर्फ रंजन का रांची में दो व कुजू में एक, जयेशपाल का यूपी में पांच व सन्नी सिंह उर्फ आशुतोष सिंह का अयोध्या में चार और जौनपुर यूपी में एक मामला दर्ज है.

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी : एसपी ने बताया कि एसआइटी में एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, पुनि रजत कुमार, पुअनि सह ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह, पुअनि प्रभारी दीपक कुमार, मांडू थाना प्रभारी सदानंद कुमार, पुअनि ओमकार पाल, पुअनि अरविंद कुमार सिंह, पुअनि आशीष कुमार गौतम, पुअनि मनीष कुमार सिंह, पुअनि रोशन कुमार, सअनि राजेश कुमार, सअनि गणेश महतो शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel