19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जबरन काम कराने को लेकर पीओ के साथ आंदोलनकारियों की बहस

जबरन काम कराने को लेकर पीओ के साथ आंदोलनकारियों की बहस

::: सयाल डी में सातवें दिन भी रैयतों का आंदोलन जारी. उरीमारी. सयाल डी परियोजना में चल रहा रैयत विस्थापितों का आंदोलन शनिवार को सातवें दिन भी जारी रहा. शनिवार की सुबह प्रबंधन ने जबरन रैयतों की जमीन पर मशीन उतार कर काम शुरू करने प्रयास किया. इस बात को लेकर आंदोलन कर रहे लोगों व परियोजना पदाधिकारी एसएस सिंह के बीच बहस भी हुई. लोगों ने काम शुरू करने नहीं दिया. कहा कि यदि प्रबंधन बलपूर्वक काम शुरू करने की कोशिश करेगा, तो हमलोग भी चुप नहीं बैठेंगे. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक नौकरी का ज्वाइनिंग लेटर नहीं मिलेगा, हमलोग अपनी जमीन पर डटे रहेंगे. इधर, आंदोलन का नेतृत्व कर रहे विनोद साव ने बताया कि पूर्व विधायक अंबा प्रसाद की पहल पर 22 सितंबर को सीसीएल दरभंगा हाउस में रैयतों के प्रतिनिधिमंडल की बैठक सीसीएल सीएमडी के साथ होगी. यह बैठक भी यदि बेनजीता रही, तो हमलोग अपनी जमीन पर खेती शुरू कर देंगे. आंदोलन में संतोष साव, पवन साव, धनेश साव, चतुर्भुज प्रसाद, संजय साव, रामप्रवेश साव, सूरज कुमार, विकास कुमार, देवा साव, जतन साव, योगेंद्र साव, दशरथ साव, नंदलाल साव, गोपाल ठठेरा, अंकित कुमार, सुंदर साव, राहुल कुमार, अशोक साव, अजीत कुमार, संटू कुमार, विजय कुमार, अनुज कुमार, ललन प्रसाद, प्रमोद कुमार साव, सोहन साव शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel