गिद्दी. भाकपा माले की बैठक बुधवार को गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी स्थित पार्टी कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता आरडी मांझी ने की. बैठक में चारू मजूमदार व एके राय के स्मृति दिवस की समीक्षा की गयी. बैठक में पार्टी द्वारा 31 जुलाई तक चलाये गये अभियान पर चर्चा की गयी. बैठक में रैलीगढ़ा लोकल सेल में माफिया तंत्र के बढ़ते प्रभाव पर चिंता व्यक्त की गयी. मजदूरों के हित में आंदोलन की रणनीति तैयार की गयी.संचालन जिला सचिव पच्चू राणा ने किया. बैठक में मनोज भक्त, राजेंद्र गोप, देवचंद महतो, बैजनाथ मिस्त्री, धनेश्वर तुरी, गौतम बनर्जी, सुंदरलाल बेदिया, अशोक गुप्ता, मनीष यादव, सोहराय मांझी, तुलसीदास मांझी, रामकिशुन मांझी, रसका मांझी, मो. इनाम, अमृत राणा, कौलेश्वर रजवार, मनाराम टुडू, गोविंद राम, सुनील किस्कू, उमेश राम, महेश बेदिया, देवकी महतो, रामदेव राम उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

