गिद्दी. रोड सेल संचालन समिति की बैठक बुधवार को गिद्दी सी में हुई. इसकी अध्यक्षता नेमन यादव ने की. बैठक में गिद्दी सी में पावर प्लांट के हाइवा वाहनों को 10 अगस्त से बंद करने का निर्णय लिया गया. बैठक में बताया गया कि पिछले दिन गिद्दी सी कोलियरी प्रबंधन के साथ वार्ता हुई थी. इसके आधार पर प्रबंधन ने लोकल सेल के लिए कोयले का ऑफर भेजा है. इस पर खुशी व्यक्त की गयी. इसका संचालन गणेश महतो ने किया. बैठक में राजेश महतो, असलम अंसारी, तसलीम, झगरू महतो, रामदेव महतो, अजय लाल, नागेश्वर महतो, कमाल अंसारी, चोला राम, जगरनाथ महतो, केतर मुंडा, महेंद्र महतो, तुलसी महतो, रति महतो, मो. इसाक, सुनीता, भुवनेश्वर, रफीक, राकेश, सलीम, संजय कुमार, अमरलाल, जगदीश ठाकुर, मनोज मुंडा, भुवनेश्वर बेदिया उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

