रजरप्पा : रजरप्पा वाशरी के 350 ठेका मजदूर हड़ताल पर चले गये हैं. झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के क्षेत्रीय सचिव राजू महतो के नेतृत्व में मजदूर हड़ताल कर रहे हैं. श्री महतो ने बताया कि यहां के मजदूरों को सितंबर माह से ठेकेदारों द्वारा मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है. यहां के मजदूरों का शोषण भी किया जा रहा है.
केंद्र सरकार द्वारा 250 रुपये दैनिक मजदूरी देने का निर्देश दिया गया है. यहां मजदूरों को मात्र दो सौ रुपये दिये जा रहे हैं. मजदूरों के काम बंद करने के कारण क्वायरी में पानी सप्लाई बंद हो गया है. क्लीनिंग का कार्य भी प्रभावित हुआ है. हड़ताल में मंटू मांझी, नागेश्वर महतो, भुनेश्वर, गुलाब, संजीव, सुरजमुनी, अनिता, गीता, इसराफिल, कलाम, अजमुद्दीन, रिजवान, टिकेंद्र महतो, सूदन शामिल हैं.