Advertisement
नवनिर्माण से दो मंदिरों की समाप्त हो गयी मौलिकता
मलुटी पहुंचे मुख्य न्यायाधीश, टेराकोटा से निर्मित मंदिरों का किया निरीक्षण, कहा शिकारीपाड़ा : राष्ट्रीयस्तर पर ख्याति प्राप्त ऐतिहासिक पर्यटन स्थल मलुटी स्थित टेराकोटा मंदिरों की जायजा लेने उच्च न्यायालय रांची के मुख्य न्यायाधीश पीके मोहंती शुक्रवार को पहुंचे. मुख्य न्यायाधीश श्री मोहंती का स्वागत संताली नृत्य व बंगला रीति-रिवाज से किया गया. उन्होंने मलुटी […]
मलुटी पहुंचे मुख्य न्यायाधीश, टेराकोटा से निर्मित मंदिरों का किया निरीक्षण, कहा
शिकारीपाड़ा : राष्ट्रीयस्तर पर ख्याति प्राप्त ऐतिहासिक पर्यटन स्थल मलुटी स्थित टेराकोटा मंदिरों की जायजा लेने उच्च न्यायालय रांची के मुख्य न्यायाधीश पीके मोहंती शुक्रवार को पहुंचे. मुख्य न्यायाधीश श्री मोहंती का स्वागत संताली नृत्य व बंगला रीति-रिवाज से किया गया.
उन्होंने मलुटी के बाड़ी परिसर में बने टेराकोटा मंदिरों का निरीक्षण किया. उसी परिसर के पास संरक्षित दो मंदिरों को देख कर उन्होंने कहा : यह नया मंदिर लग रहा है, इनमें टेराकोटा की मौलिकता ही समाप्त हो गयी है. मंदिरों के निरीक्षण के उपरांत तारापीठ चले गये. मौके पर एसडीजीएम, सीजीएम, पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह, बीडीओ अरविंद कुमार, सीओ सुमन कुमार सौरभ, थाना प्रभारी अजय कुमार केशरी व ग्रामीण उपस्थित थे.
मुख्य न्यायाधीश ने बाबा मंदिर में की पूजा अर्चना : देवघर. मुख्य न्यायाधीश पीके मोहंती शुक्रवार को सपरिवार बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे.
यहां से वे बाबा बासुकिनाथ मंदिर गये. वहां से मंदिरों का गांव मलूटी का भ्रमण किया. वहां से वे पुन: देवघर लौटे. मिली जानकारी के अनुसार, वे शनिवार की सुबह बाबा मंदिर में विशेष पूजा करेंगे. शाम को श्रृंगार दर्शन के बाद वापस लौटेंगे. उनके आगमन पर देवघर सिविल कोर्ट के रजिस्ट्रार अभिषेक प्रसाद, डीडीसी जन्मेजय ठाकुर, एसडीपीओ दीपक पांडेय सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement