Advertisement
महिलाएं शिक्षित होंगी, तभी देश आगे बढ़ेगा : द्रौपदी मुरमू
राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने 30 लोगों को किया सम्मानित, कहा दुलमी : महिलाएं जितनी शिक्षित होंगी, उतना ही देश आगे बढ़ेगा. उक्त बातें मुख्य अतिथि राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने दुलमी प्रखंड के चटाक गांव में आयोजित स्वच्छता महोत्सव में कही. उन्होंने कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने […]
राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने 30 लोगों को किया सम्मानित, कहा
दुलमी : महिलाएं जितनी शिक्षित होंगी, उतना ही देश आगे बढ़ेगा. उक्त बातें मुख्य अतिथि राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने दुलमी प्रखंड के चटाक गांव में आयोजित स्वच्छता महोत्सव में कही.
उन्होंने कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कई कार्यक्रम चलाये थे. खास कर कस्तूरबा विद्यालय छात्राओं की शिक्षा के लिए उत्तम साधन हो सकता है. बच्चों को आगे लाने के लिए सर्वशिक्षा अभियान के तहत उन्हें जोड़ा गया है.
उन्होंने कहा कि सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना चला रही है. इसका लाभ ग्रामीण लें. पहले बच्चियों का विवाह कम उम्र में ही कर दिया जाता था. हमलोगों का दायित्व है कि बच्चियों की शादी होने के बाद भी बेहतर शिक्षा दिलाना है. शादी के बाद बच्चे शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते थे. उन्होंने कहा कि दुलमी स्मार्ट प्रखंड के रूप में उभर कर आया है. इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं. पूरे झारखंड में दुलमी प्रखंड खुले में शौच मुक्त के मामले में प्रेरणा का स्रोत बना है.
दूसरे जिला के लोग यहां से प्रेरणा ले सकते हैं.पहले कोई साधन नहीं था. इसलिए लोग बाहर में शौच जाते थे. अब लोगों को सुविधाएं मिल रही है, तो इसका उपयोग करें. बेटी व बेटा का भविष्य शिक्षा से ही सुधर सकता है. शिक्षा ही रोजगार का बेहतर साधन है. आंगनबाड़ी बच्चों का पहला विद्यालय होता है. वहीं से स्वास्थ्य व स्वच्छता शुरू होती है. शौचालय को साफ-सुथरा रखें, इससे गांव का परिवेश अच्छा रहता है. कहा कि उपायुक्त ने शौच मुक्त प्रखंड बनाने के लिए जिला में अच्छी पहल की है. कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यपालक दंडाधिकारी मोनिका रानी टुटी ने किया.
इन्होंने किया समारोह को संबोधित
स्वच्छता महोत्सव को संबोधित करते हुए यूनीसेफ चीफ मधुलीका ने कहा कि डायरिया का प्रकोप बढ़ रहा था. इसे रोकने के लिए शौचालय का निर्माण कराया गया. पाइप के जरिये घरों में पानी भी पहुंचाया जायेगा.
उपायुक्त ए दोड्डे ने कहा कि दुलमी प्रखंड को खुले में शौच मुक्त बना कर रामगढ़ का नाम रोशन किया गया. विकास भारती के प्रमुख अशोक भगत ने कहा कि शौचालय निर्माण कार्य सभी ने मिल कर पूरा किया. महिला समूह का इस कार्य में सराहनीय योगदान रहा. जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो ने कहा कि रामगढ़ झारखंड का खुले में शौच मुक्त पहला जिला बनेगा. उन्होंने कहा कि दुलमी में शीघ्र ही प्रखंड कार्यालय बनेगा. तत्पश्चात राज्यपाल ने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने वाले 30 लोगों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.
चापानल चला कर पानी पिलाया
विद्यालय परिसर में लगे हैंड पंप को राज्यपाल ने खुद से चला कर बच्चियों को पानी पिलाया. उन्होंने कहा कि पेयजल के लिए हर विद्यालय में इसी तरह की सुविधा होनी चाहिए. राज्यपाल ने बाल संसद के छात्राओं से मिल कर स्वच्छता संबंधी जानकारी ली.
पारंपरिक तरीके से हुआ स्वागत
राज्यपाल के दुलमी पहुंचने पर उनका स्वागत पारंपरिक तरीके से किया गया. इस दौरान झारखंड झुमर के साथ उनका भव्य रूप से स्वागत किया गया. साथ ही जिला प्रशासन द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया.
इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में प्रधान सचिव एस के सतपती, एसपी डॉ एम तामिल वाणन, डीडीसी सुनील कुमार सिंह, प्रभु दयाल मंडल, अनिल कुमार, कुमार प्रेमचंद, विकास सेठी, बीडीओ मो आलम, मुखिया सूर्यनाथ सिंह , हरिवंश महतो, सुनीता देवी, मानिक लाल महतो, पार्वती देवी, ममता देवी, आसो देवी, शैलेश चौधरी, देवंती देवी, इंद्रदेव साव, सुधीर कुमार मंगलेश, अनिता देवी, सविता देवी, विलासो देवी, तालिका देवी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement