10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

उरीमारी : बुधवार को उरीमारी थाना क्षेत्र के पोटंगा में ग्रामीणों की बैठक चरका करमाली की अध्यक्षता व संजय करमाली के संचालन में हुई. बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि अनीता देवी की हत्या की गयी है. इसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया जा रहा है. कहा गया कि 16 जून को भुरकुंडा […]

उरीमारी : बुधवार को उरीमारी थाना क्षेत्र के पोटंगा में ग्रामीणों की बैठक चरका करमाली की अध्यक्षता व संजय करमाली के संचालन में हुई. बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि अनीता देवी की हत्या की गयी है. इसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया जा रहा है. कहा गया कि 16 जून को भुरकुंडा के नीचे धौड़ा निवासी अनीता के पति शंकर करमाली, ससुर सीताराम करमाली, सास सरस्वती देवी ने मिल कर अनीता देवी की हत्या एक साजिश के तहत कर दी.

इसमें जुगेश करमाली व मनोज करमाली भी शामिल हैं. इस बाबत भुरकुंडा थाना को लिखित आवेदन दिया गया था. लेकिन पुलिस द्वारा इस मामले में किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. मामले के आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. सभी की गिरफ्तारी अगर 24 जून तक नहीं की गयी, तो 25 जून को भुरकुंडा थाना का घेराव किया जायेगा. साथ ही रोड जाम भी किया जायेगा. इसकी संपूर्ण जिम्मेवारी प्रशासन की होगी. बैठक के बाद रामगढ़ एसपी को एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन ग्रामीणों द्वारा सौंपा गया. इसमें अनीता देवी के मामले में आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर उन्हें सजा देने की मांग की गयी.

बैठक में कांके विधानसभा विधायक प्रतिनिधि रमेश विश्वकर्मा, सूरज बेसरा, बरजू उरांव, धर्मनाथ बेदिया, विस्थापित नेता सोनाराम हेंब्रम, विश्वनाथ मांझी, विनोद हेंब्रम, संतोष सिंह, सोधन मांझी, हाकिम मांझी, झरी करमाली, दीपक, राजा करमाली, सुनील करमाली, मोहन सोरेन, बाबूलाल मांझी, दशाराम मांझी, पंकज हेंब्रम, बहादुर मरांडी, राजकुमार हेंब्रम, राजू करमाली, रामप्रसाद करमाली, विजय करमाली, राकेश बेसरा, पिंटू करमाली, अशोक, शंकर, रीझू किस्कू, रमेश हांसदा, मोती राम मुर्मू व अन्य उपस्थित थे. मालूम हो कि स्व अनीता देवी का मायका उरीमारी थाना क्षेत्र के पोटंगा भुरकुंडवा में है.

राज्यपाल के आगमन को लेकर दो घंटा श्रद्धालुओं को पूजा करने से रोका गया एक किमी दूर वाहनों को खड़ा कराया गया

मंदिर में ही दिया गया गॉर्ड ऑफ ऑनर

रजरप्पा़ : राज्यपाल द्रौपदी मुरमू पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को रजरप्पा मंदिर पहुंची. इस दौरान मंदिर परिसर में उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मुख्य मंदिर पहुंच कर राज्यपाल ने मां छिन्नमस्तिका देवी की विधिवत पूजा-अर्चना की. साथ ही नारियल बलि देकर रक्षा सूत्र बंधवायाी.

मंदिर के वरिष्ठ पुजारी असीम पंडा व न्यास समिति के सचिव सुभाशिष पंडा ने राज्यपाल को पूजा-अर्चना कराया. इसके पश्चात मंदिर परिसर में राज्यपाल के लिए बैठने की व्यवस्था की गयी थी. राज्यपाल अपने परिजनों के साथ रजरप्पा मंदिर पहुंचीं थीं.

इससे पूर्व उपायुक्त ए दोड्डे, एसपी डॉ एम तामिल वाणन, एसडीओ किरण कुमारी पासी ने राज्यपाल का स्वागत बुके देकर किया. राज्यपाल के आगमन को लेकर मंदिर में विशेष साफ-सफाई की गयी थी. रजरप्पा मंदिर के बाद राज्यपाल दुलमी प्रखंड के चटाक में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रवाना हुईं. इनके यहां से रवाना होते ही पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गयी.

दो घंटे तक रुके रहे श्रद्धालु

सुरक्षा के दृष्टिकोण से राज्यपाल के मंदिर में आने को लेकर मंदिर परिसर को पूरी तरह से खाली करा दिया गया था. यहां सिर्फ पुजारी मौजूद थे. यहां श्रद्धालुओं को दो घंटे से अधिक मंदिर में जाने से रोका गया. वाहनों को भी मंदिर परिसर से एक किमी दूर खड़ा कर दिया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं को एक किमी पैदल चल कर मंदिर पहुंचना पड़ा. इससे श्रद्धालुओं खास कर महिलाओं व बच्चों को काफी परेशानी हुई.

सुरक्षा का था पुख्ता इंतजाम

राज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. चितरपुर -रजरप्पा पथ पर जगह-जगह पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था. जबकि मंदिर परिसर में दर्जनों पुलिस के जवानों को चारों ओर लगाया गया था. मौके पर बीडीओ पवन कुमार महतो, सीओ कामिनी कौशल लकड़ा, सीओ राजेश कुमार, थाना प्रभारी मुन्ना सिंह, एएसआइ यूके शर्मा सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें