Advertisement
50 घंटे बाद बहाल हुई बिजली
बिजली को लेकर फूटा वर्कशॉप कर्मियों का आक्रोश बरकाकाना : शनिवार को तेज आंधी के कारण बरकाकाना क्षेत्र में 48 घंटे तक बिजली गुल रहने से सीसीएल कर्मियों का गुस्सा फूट पड़ा. कर्मियों ने सोमवार को महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. कहा के उनके वेतन से हर माह बिजली बिल काटा जाता है. लेकिन […]
बिजली को लेकर फूटा वर्कशॉप कर्मियों का आक्रोश
बरकाकाना : शनिवार को तेज आंधी के कारण बरकाकाना क्षेत्र में 48 घंटे तक बिजली गुल रहने से सीसीएल कर्मियों का गुस्सा फूट पड़ा. कर्मियों ने सोमवार को महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया.
कहा के उनके वेतन से हर माह बिजली बिल काटा जाता है. लेकिन कर्मियों को बिजली नहीं मिल पा रही है. झारखंड विद्युत विभाग की उदासीनता के कारण आये दिन बिजली गुल रहती है. महाप्रबंधक ने भी कई बार सुधार का आश्वासन दिया, लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा. कर्मियों ने कहा कि बिजली नहीं रहने से पानी भी ठप हो जाता है. लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ती है. प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने बाद में बिजली तार को प्रतिबंधित क्षेत्र से हटा कर अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग पर कामकाज भी ठप कर दिया.
महाप्रबंधक मिथिलेश कुमार के बार-बार समझाने पर भी कर्मी अपनी मांग पर अड़े थे. कहा कि कर्मियों की सुविधा के लिए बने विभागों के विभागाध्यक्ष रांची से आना-जाना करते हैं. इसलिए वे कर्मियों की समस्या से अवगत नहीं रहते हैं. बाद में महाप्रबंधक के निर्देश पर तत्काल पानी सप्लाई शुरू की गयी. साथ ही यूनियन प्रतिनिधियों व महाप्रबंधक के बीच वार्ता हुई. वार्ता में सकारात्मक पहल की बात पर कर्मियों ने कामकाज शुरू कर दिया.
प्रदर्शन में संयुक्त मोरचा के संयोजक एनसी विश्वास, राकोमसं उपाध्यक्ष महावीर राम, यूसीडब्ल्यूयू सचिव एसएनए जाफरी, नंदकिशोर तिवारी, विजय ओझा, बैजनाथ शर्मा, अनिल सिंह, उमेश महतो, लखन प्रसाद, अभिलाक वर्मा, राजेंद्र मोदी, वीरेंद्र सिंह, नित्यानंद प्रसाद, शंकर मिस्त्री, रतन कुमार, रंजीत राम, सुशील कुमार, मनोज पांडेय, रामाशंकर प्रसाद, ताराचंद मोदक, संजय सिंह, अफजल इब्राहिम, दिलेंद्र सिंह, प्रभात श्रीवास्तव समेत काफी संख्या में कामगार शामिल थे. इधर, 50 घंटे के बाद क्षेत्र में बिजली बहाल हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement