Advertisement
होम गार्ड चालक की मौत
दुर्घटना. मांडू में पुलिस जीप और अज्ञात वाहन की हुई टक्कर रांची में इलाज मांडू : मांडू थाना क्षेत्र अंतर्गत शांति सरोवर होटल के समीप एनएच 33 पर बुधवार की देर रात (लगभग दो बजे) पुलिस जीप व अज्ञात वाहन की टक्कर में जीप चालक अरुण प्रकाश की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि सअनि […]
दुर्घटना. मांडू में पुलिस जीप और अज्ञात वाहन की हुई टक्कर
रांची में इलाज
मांडू : मांडू थाना क्षेत्र अंतर्गत शांति सरोवर होटल के समीप एनएच 33 पर बुधवार की देर रात (लगभग दो बजे) पुलिस जीप व अज्ञात वाहन की टक्कर में जीप चालक अरुण प्रकाश की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि सअनि अखिलेश कुमार समेत दो पुलिस जवान महेंद्र दास व ओम प्रकाश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मांडू में भरती कराया गया. यहां केंद्र प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक राम व डॉ सैयद हिदायतुल्लाह ने घायलों को रांची रेफर कर दिया. तीनों घायलों का इलाज मेडिका अस्पताल, रांची में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, सअनि अखिलेश कुमार, पुलिस जवान महेंद्र दास, ओमप्रकाश सिंह गृहरक्षक वाहिनी होम गार्ड के चालक अरुण प्रकाश के साथ पुलिस जीप (जेएच 02एसी – 6937) से रात में पेट्रोलिंग कर रहे थे. गश्ती के दौरान हेसागढ़ा से मांडू लौटने के दाैरान आगे जा रहे अज्ञात वाहन ने अचानक ब्रेक लगा दिया. इससे वाहन की टक्कर जीप से हो गयी. जीप चालक अरुण प्रकाश की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दो पुलिस जवान महेंद्र दास व ओम प्रकाश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल अखिलेश कुमार को दुर्घटनाग्रस्त जीप से निकालने में काफी परेशानी हुई. मांडू पुलिस मृतक के परिजनों को सूचित कर गुरुवार को अंत्यपरीक्षण के लिए शव को हजारीबाग भेज दिया. मांडू थाना में पदस्थापित अखिलेश कुमार, पुलिस जवान महेंद्र दास (564) और ओम प्रकाश सिंह (169) हैं. दोनों पुलिस जवान ने हाल ही में मांडू थाना में योगदान दिया था.
मांडू थाना में मातम का माहौल: सड़क दुर्घटना में मांडू थाना में पदस्थापित गृह रक्षा वाहिनी होम गार्ड के चालक अरुण प्रकाश की मौत और सअनि अखिलेश कुमार, पुलिस जवान महेंद्र दास और ओम प्रकाश सिंह के घायल होने से थाना में मातम है. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए थाना प्रभारी लिलेश्वर महतो, सअनि निगम सिंह व सुधीर कुमार रांची मेडिका ले गये.
पुलिस छावनी में तब्दील रहा मांडू थाना परिसर : घटना के बाद मांडू थाना परिसर पुलिस छावनी में तब्दील रहा. इस दौरान रामगढ़ एसडीपीओ दीपक कुमार, पुलिस निरीक्षक जेडी मिश्रा, अनिल कुमार समेत जिले के कई पुलिस पदाधिकारी व जवान थाना व अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी थाना प्रभारी लिलेश्वर महतो से ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement