Advertisement
प्रभार लेने के कुछ घंटे बाद ही रामगढ़ की एडीपीओ की मौत
चुटूपालू में स्काॅर्पियो की हुई ट्रेलर में टक्कर रामगढ़ : झारखंड शिक्षा परियोजना के रामगढ़ कार्यालय में पदभार लेने के कुछ ही घंटे बाद अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एडीपीओ) रंजना रॉय की सड़क दुर्घटना में माैत हो गयी. रंजना रॉय का स्थानांतरण चार-पांच दिन पूर्व देवघर से रामगढ़ हुआ था. गुरुवार को वह स्कॉर्पियो वाहन […]
चुटूपालू में स्काॅर्पियो की हुई ट्रेलर में टक्कर
रामगढ़ : झारखंड शिक्षा परियोजना के रामगढ़ कार्यालय में पदभार लेने के कुछ ही घंटे बाद अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एडीपीओ) रंजना रॉय की सड़क दुर्घटना में माैत हो गयी.
रंजना रॉय का स्थानांतरण चार-पांच दिन पूर्व देवघर से रामगढ़ हुआ था. गुरुवार को वह स्कॉर्पियो वाहन (जेएच15के-4112) से देवघर से रामगढ़ आयी थीं. रामगढ़ में वर्तमान एडीपीओ से पदभार ग्रहण करने के बाद वह रांची स्थित अपने घर जा रही थी. चुटूपालू में उनका स्कॉर्पियो वाहन ट्रेलर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. चालक वाहन में फंस गया था. दुर्घटना के बाद कुछ लोग रंजना रॉय को एनएचएआइ एंबुलेंस में इरबा स्थित मेदांता अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
पत्रकारों ने पहचाना : घटनास्थल पर रामगढ़ के कुछ पत्रकार व बगल के गांव के एक शिक्षक पहुंचे. ये पत्रकार पदभार ग्रहण करने के मौके पर मौजूद थे. उन्हें वाहन देख कर शक हुआ. वाहन पर बुके आदि थे. देवघर की मिठाई का डिब्बा था.
इसके बाद इसकी सूचना उन्होंने झारखंड शिक्षा परियोजना के रामगढ़ कार्यालय को दी. स्कॉर्पियो पर एडीपीओ द्वारा देवघर से लाये जा रहे घरेलू सामान भी थे.
वर्ष1998 में सर्वशिक्षा अभियान से जुड़ी थी रंजना रॉय : रामगढ़ में पदभार ग्रहण करने के मौके पर रंजना रॉय ने पत्रकारों को बताया था कि वह वर्ष 1998 में सर्वशिक्षा अभियान से जुड़ी थी. 1998 से वर्ष 2009 तक वह रांची में कार्यरत थी. वर्ष 2009 से 2015 तक उन्होंने शिक्षा परियोजना के रांची स्थित राज्य कार्यालय में कार्य किया. वर्ष 2015 में उन्हें देवघर शिक्षा परियोजना का एडीपीओ बनाया गया, जहां से 29 अप्रैल 2016 को उन्हें स्थानांतरित कर रामगढ़ का एडीपीओ बनाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement