रजरप्पा़ : रजरप्पा थाना क्षेत्र के गांगी जमुनी निवासी सह सेवानिवृत्त शिक्षक योगेंद्र उपाध्याय ने रामगढ़ पुलिस अधीक्षक को एक पत्र दिया है. इसमें रजरप्पा थाना प्रभारी द्वारा दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा है कि 24 अप्रैल को इनका भतीजा कुणाल दीप को डेयरी फॉर्म से रात्रि 12 बजे पुलिस ले गयी थी. थाना प्रभारी से दूरभाष पर बताया कि इसे थाना लाया गया. जहां पुलिस से जानना चाहा कि क्या इसका वारंट है, तो इस पर वे भड़क गये और मेरे साथ दुर्व्यवहार करते हुए थाना की धौंस देने लगे. उन्होंने कहा कि उनकी उम्र 76 वर्ष है और वे वरीय नागरिक हैं. इसके बावजूद थाना प्रभारी ने इन्हें कई बार धमकी दी. उन्होंने एसपी से न्याय की गुहार लगायी है.