23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चितरपुर में विकलांग विद्यालय से सात छात्र गायब

आवासीय विकलांग विद्यालय सुकरीगढ़ा का मामला चितरपुर (रामगढ़) : चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के सुकरीगढ़ा स्थित आवासीय विकलांग विद्यालय में अध्ययनरत सात छात्र बुधवार से गायब हैं. अब तक घर भी नहीं पहुंचे हैं. एक आेर इनके परिजन चिंतित हैं, वहीं विद्यालय प्रबंधन की नींद उड़ी है. इस मामले को लेकर गुरुवार को बाल संरक्षण समिति […]

आवासीय विकलांग विद्यालय सुकरीगढ़ा का मामला
चितरपुर (रामगढ़) : चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के सुकरीगढ़ा स्थित आवासीय विकलांग विद्यालय में अध्ययनरत सात छात्र बुधवार से गायब हैं. अब तक घर भी नहीं पहुंचे हैं. एक आेर इनके परिजन चिंतित हैं, वहीं विद्यालय प्रबंधन की नींद उड़ी है.
इस मामले को लेकर गुरुवार को बाल संरक्षण समिति के पदाधिकारी विद्यालय पहुंचे. उन्हाेंने प्रधानाध्यापक शंकर लाल महथा व रजरप्पा विकलांग सेवा समिति के अध्यक्ष मंटू प्रसाद वर्मा से पूछताछ की. प्रधानाध्यापक व अध्यक्ष ने बताया कि धनेश्वर बेदिया (नवम वर्ग), सुदेश महतो (दशम वर्ग), समींद्र करमाली (वर्ग छह), अभिषेक रविदास (कक्षा दस) व देवकुमार ठाकुर (नवम वर्ग) शामिल हैं. बताया जाता है कि ये सभी छात्र पिछले कई दिनों से छुट्टी मांग रहे थे, लेकिन उपायुक्त व कई अधिकारियों के लगातार विद्यालय में जांच पड़ताल के कारण इन बच्चों को छुट्टी नहीं दी गयी थी.
भुरकुंडा में देखे गये थे : विद्यालय के प्रधानाध्यापक शंकर लाल महथा ने कहा कि विद्यालय से गायब सभी बच्चों की खोजबीन जारी है. सभी बच्चे एक साथ विद्यालय से निकले हैं. देवकुमार ठाकुर के परिजनों के अनुसार बच्चे भुरकुंडा में देखे गये हैं. लेकिन इसके बाद बच्चे कहां गये, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है.
छात्रवृति का कागजात जमा करवाया : उपायुक्त ए दोड्डे के निर्देश पर समाज कल्याण पदाधिकारी मोनिका रानी टूटी, सीडीपीओ रीना कुमारी विकलांग विद्यालय पहुंची थी. अधिकारियों द्वारा जांच के बाद छात्रवृति के कागजात जिला समाज कल्याण कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया था. कागजात जमा करने के लिए समिति के अध्यक्ष गये हुए थे.
ये छात्र गायब : धनेश्वर बेदिया (नवम वर्ग) , सुदेश महतो (कक्षा 10), समींद्र करमाली (वर्ग छह), अभिषेक रविदास (कक्षा 10) व देवकुमार ठाकुर (नवम वर्ग)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें