Advertisement
तालाब का पानी बहाये जाने से महिलाएं नाराज
कुजू़ : तोपा ओबी डंप के निकट स्थित तालाब के सुंदरीकरण की दिशा में कंपनी द्वारा गहरीकरण कार्य किया जा रहा है. इस कार्य के कारण तालाब में जमा पानी को नाला काट कर बहाया जा रहा है. पानी के बहने से तोपा बस्ती के लोगों को कपड़ा धोने, स्नान करने, मवेशियों को पानी पीलाने […]
कुजू़ : तोपा ओबी डंप के निकट स्थित तालाब के सुंदरीकरण की दिशा में कंपनी द्वारा गहरीकरण कार्य किया जा रहा है. इस कार्य के कारण तालाब में जमा पानी को नाला काट कर बहाया जा रहा है. पानी के बहने से तोपा बस्ती के लोगों को कपड़ा धोने, स्नान करने, मवेशियों को पानी पीलाने आदि कार्यों के लिए परेशानी हो रही है.
शनिवार को गांव की महिलाओं ने तालाब के पानी को बहाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की. कहा कि जल संकट को देखते हुए पानी को बचा कर तालाब का सुंदरीकरण किया जाना चाहिए. अन्यथा आंदोलन किया जायेगा. तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे लोगों में मुसर्रत जहां, नूरजहां खातून, जुबेदा खातून, जैनब खातून, फातमा खातून, सबीजन खातून, जबैदुन निशा, जमीला खातून, खतीजा खातून, सैरून खातून, हमीना खातून सहित अनेक महिलाएं
मौजूद थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement