कुजू़ : सेल रिफैक्ट्रीज यूनिट रांची रोड के एक बंद क्वार्टर की चहारदीवारी फांद कर चोरों ने मंगलवार की रात करीब दो लाख रुपये मूल्य के जेवरात समेत अन्य सामान की चोरी कर ली.
इस संबंध में भुक्तभोगी ने कुजू ओपी में मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार सेल रिफैक्ट्रीज यूनिट के तकनीशियन अजीत कुमार सपरिवार 17 अप्रैल को शादी समारोह में जमशेदपुर गये थे. शादी समारोह से लौट कर जब वह बुधवार को क्वार्टर पहुंचे तो देखा कि दरवाजा का कुंडी टूटा हुआ है तथा अलमीरा व बक्शा का सामान बिखरा पड़ा है.
इसके अलावा चोर क्वार्टर से हार एक पीस, झुमका एक जोड़ा, टॉप्स एक जोड़ा, अंगूठी दो पीस, मांगटीका एक पीस, चांदी का सिक्का 18 पीस, सोने का सिक्का दो पीस, चांदी का नोट दो पीस, पायल दो जोड़ा, बिछिया पांच पीस, लॉकेट दो पीस, नथिया तीन पीस, एक कंप्यूटर सेट सहित कई अन्य सामान की चोरी कर ली. तत्काल घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ओपी के सअनि विश्वामित्र सिंह सदलबल ने घटना की जानकारी ली. क्वार्टरवासियों ने प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए रात्रि में मात्र तीन गार्ड की तैनाती की गयी है. लेकिन गार्ड सही तरीके से डयूटी नहीं करते हैं. लोगों ने प्रबंधन से अधिक गार्ड तैनात करने की मांग की है.