10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आकर्षक झांकियों से लोग मंत्रमुग्ध

जिले में रामनवमी धूमधाम और शांितपूर्वक संपन्न हुई. इस दौरान शोभायात्रा, जुलूस व झांिकयां िनकाली गयी. पतरातू : पतरातू बाजार टांड़ में रामनवमी मेला का आयोजन किया गया. श्री रामनवमी पूजा महासमिति पतरातू द्वारा शोभा यात्रा निकाली गयी. इस अवसर पर बाजारटांड़ स्थित अखाड़े में पतरातू बस्ती, कुम्हार टोला जयनगर, ठाकुर टोला जयनगर, ब्लॉक मोड़, […]

जिले में रामनवमी धूमधाम और शांितपूर्वक संपन्न हुई. इस दौरान शोभायात्रा, जुलूस व झांिकयां िनकाली गयी.

पतरातू : पतरातू बाजार टांड़ में रामनवमी मेला का आयोजन किया गया. श्री रामनवमी पूजा महासमिति पतरातू द्वारा शोभा यात्रा निकाली गयी. इस अवसर पर बाजारटांड़ स्थित अखाड़े में पतरातू बस्ती, कुम्हार टोला जयनगर, ठाकुर टोला जयनगर, ब्लॉक मोड़, वीणा टॉकीज, सांकुल, बरवाटोला, टेरपा, हफुआ, सरैया टोला, टोकीसूद, उचरिंगा, सोलिया आदि जगहों से जुलूस आकर्षक झांकियों के साथ पहुंचा. जुलूस में शामिल श्रद्धालु महावीरी पताका व जय श्रीराम के नारे के साथ अखाड़े में पहुंचे. देर रात तक पूरा क्षेत्र जय श्री राम व बजरंग बली के नारे से गुंजायमान रहा. भगवान राम, शंकर, पार्वती, बजरंग बली, रावण वध से जुड़ी कथाओं समेत अन्य आकर्षक झांकियों को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. भारत माता की झांकी आकर्षण का केंद्र रही.

अखाड़े में युवाओं द्वारा अस्त्र-शस्त्र चालन का प्रदर्शन किया गया. सबसे अच्छी झांकी व अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता में सफल युवाओं को समिति द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर आजसू के केंद्रीय महासचिव रोशनलाल चौधरी, जिप अर्चना देवी, मुखिया सुमन देवी, गिरजेश कुमार, मनमोहन गुप्ता, नारायण साव, मनोज पाठक, मुरारी पांडेय, जवाहर स्वर्णकार, सुशील सिंह, उमेश पाठक, सुरेश गुप्ता, गणेश स्वर्णकार, राजेंद्र रवि, महेंद्र गोप, सतीश साहू, नरेश राम, वासुदेव साव, तुलसी साव, डॉ एसके विश्वास, डॉ सुरेंद्र गोप समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें