Advertisement
गोला में रही रामनवमी की धूम
गोला/सोनडीमरा/मगनपुर : गोला प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को रामनवमी पर्व को लेकर महावीर झंडों के साथ जुलूस निकाला गया. इस दौरान गोला, मगनुपर, रोला, सुतरी, बंदा, कुष्टेगढा, जांगी, डभातू, हेमतपुर, साडम, पूरबडीह, बरियातू, सोसोकला, बरवाटांड सहित दर्जनों गांवों में महावीर झंडा के साथ रामनवमी का जुलूस निकाला गया. इस दौरान भगवान राम, लक्ष्मण, भोले शंकर, […]
गोला/सोनडीमरा/मगनपुर : गोला प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को रामनवमी पर्व को लेकर महावीर झंडों के साथ जुलूस निकाला गया. इस दौरान गोला, मगनुपर, रोला, सुतरी, बंदा, कुष्टेगढा, जांगी, डभातू, हेमतपुर, साडम, पूरबडीह, बरियातू, सोसोकला, बरवाटांड सहित दर्जनों गांवों में महावीर झंडा के साथ रामनवमी का जुलूस निकाला गया.
इस दौरान भगवान राम, लक्ष्मण, भोले शंकर, बजरंग बली, माता सीता, भालू, राक्षस की झांकी प्रस्तुत की गयी, जो इस क्षेत्र के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. जुलूस के दौरान जय श्री राम, जय हनुमान का जयकारा भी लगाया गया. साथ ही विभिन्न क्लबों के खिलाड़ियों द्वारा अखाड़ों में अस्त्र- शस्त्र का परिचालन किया गया.
मौके पर मुखिया बजरंग कुमार महथा, शांति लाल मुंडा, पंचम दास निरंकारी, स्नेहलता चौधरी, कलावती देवी, केसर बानो, पंचम दास निरंकारी, डोमन नायक, भोला राम, गौरी महतो, मनोज महतो, अजय प्रसाद, अमर गोस्वामी, चितरंजन महतो, अनिल अग्रवाल, पिंटू गोस्वामी, मो सरफुदीन, प्रभात कुमार, नवीन कुमार, प्रकाश महतो, दिनेश महतो, कोलेश्वर महतो मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement