Advertisement
24 घंटे होगी लोडिंग-अनलोडिंग
बरकाकाना : धनबाद रेल मंडल के अधिकारी स्पेशल सैलून से बरकाकाना पहुंचे़ बरकाकाना जंक्शन पहुंचने पर अधिकारियों का स्वागत मंडल यातायात प्रबंधक एके पांडेय ने किया. इसके बाद एडीआरएम कार्यालय सभागार में रेलवे अधिकारी और रामगढ़ जिला के उद्योगपतियों के साथ बैठक की. इस दौरान रेलवे साइडिंग में लोडिंग-अनलोडिंग के दौरान आ रही समस्याओं पर […]
बरकाकाना : धनबाद रेल मंडल के अधिकारी स्पेशल सैलून से बरकाकाना पहुंचे़ बरकाकाना जंक्शन पहुंचने पर अधिकारियों का स्वागत मंडल यातायात प्रबंधक एके पांडेय ने किया. इसके बाद एडीआरएम कार्यालय सभागार में रेलवे अधिकारी और रामगढ़ जिला के उद्योगपतियों के साथ बैठक की. इस दौरान रेलवे साइडिंग में लोडिंग-अनलोडिंग के दौरान आ रही समस्याओं पर चर्चा की गयी.
भुरकुंडा साइडिंग में 24 घंटे अनलोडिंग कार्य करने, कुजू साइडिंग में इनवर्ड ओपेन लोडिंग-अनलोडिंग शुरू करने पर सहमति बनी. इसके अलावे आपसी सहमति के बाद नवनिर्मित बरकाकाना-हजारीबाग रेलखंड के चरही, बानादाह में नया साइडिंग शुरू करने का भी निर्णय हुआ. मौके पर सीनियर डीओएम संजय कुमार, सीनियर डीसीएम आशीष कुमार झा, डीटीएम बरकाकाना एके पांडेय, एटीएम बरकाकाना सरस्वती चंद्र, वेंकटेश फैक्टरी के कमल केडिया, रामगढ़ स्पंज के संदीप गोयल, बिहार फाउंड्री के एसआर सिंह, जेएसपीएल के अमित कुमार, नरसिंहा के अनुराग सिंघानिया, अंदिता के दीपक रूंगटा, प्रकाश प्रसाद, एके तिर्की, वीके सहाय, विवेक कुमार, आरके झा, जय भगवान यादव, देवशरण साव, ललन कुमार, अवधेश कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement