21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षण संस्थाओं का हो रहा है भगवाकरण

रामगढ़ : गांधी चौक स्थित यादव कांप्लेक्स के जयंत गांगुली नगर, मानकुंवर बेदिया सभागार में भाकपा माले की दो दिवसीय जिला सम्मेलन शुरू हुई़ इस मौके पर अनंत कुमार गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा जनता की एकता को कमजोर करने के लिए विभिन्न तरह की साजिश की जा रही है़ माओवादियों के नाम […]

रामगढ़ : गांधी चौक स्थित यादव कांप्लेक्स के जयंत गांगुली नगर, मानकुंवर बेदिया सभागार में भाकपा माले की दो दिवसीय जिला सम्मेलन शुरू हुई़ इस मौके पर अनंत कुमार गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा जनता की एकता को कमजोर करने के लिए विभिन्न तरह की साजिश की जा रही है़
माओवादियों के नाम पर जनता को तबाह किया जा रहा है़ शैक्षणिक संस्थाओं का भगवाकरण किया जा रहा है़ उन्होंने कहा कि केंद्र की तरह राज्य सरकार भी इस राज्य में कॉरपोरेट परस्त नीतियों से जनता पर शोषण व दमन कर रही है़ उन्होंने कहा कि एक तरफ जनता पर दमन ढाया जा रहा है तो दूसरी तरफ जनता की ओर से भी प्रतिरोध किया जा रहा है़
इसकी अध्यक्षता देवकीनंदन बेदिया, बैजनाथ मिस्त्री, हीरा गोप, नीता बेदिया, लक्ष्मण बेदिया ने संयुक्त रूप से किया़ कार्यक्रम का संचालन नरेश बड़ाइक, सरयू मुंडा, अमल कुमार, सरयू बेदिया, जयवीर हांसदा ने संयुक्त रूप से किया गया़ सम्मेलन में मुख्य रूप से केद्रीय कमेटी सदस्य सह रामगढ़-हजारीबाग जिला प्रभारी अनंत कुमार गुप्ता मौजूद थे़ मौके पर पच्चू राणा, सोहराई किस्कू, रूपा बेसरा, जगरनाथ उरांव, चंद्रशेखर प्रसाद राय ने भी संबोधित किया़
सम्मेलन की शुरुआत बैजनाथ प्रसाद मिस्त्री ने झंडोतोलन कर किया़ जबकि जिला सचिव भुनेश्वर बेदिया ने दस्तावेज की जानकारी दी़ पर्यवेक्षक के रूप में केद्रीय कमेटी के सदस्य शुभेंदु सेन मौजूद थे़ मौके पर हीरालाल महतो, धनेलाल बेदिया, भुनेश्वर महतो, मानकी टुडू, महादेव मांझी, विरेंद्र गोप, लालचंद ठाकुर, नागेश्वर मुंडा, रामवृक्ष बेदिया, दिलेश्वर महतो, राथोराम रजक, प्रेम सागर महतो, तेजपाल महतो आदि ने बहस में हिस्सा लिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें