कहीं सीधी लड़ाई, तो कहीं त्रिकोणीय मतदाता खामोश, उम्मीदवार परेशानगिद्दी(हजारीबाग). डाड़ी प्रखंड में पंचायत चुनाव 22 नवंबर को है. इसकी उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. चुनाव प्रचार जोर पकड़ लिया है. चुनाव कार्यालय भी खुलने लगे हैं. उम्मीदवारों के बैनर, पोस्टर से पंचायत के चौक-चौराहे सजने लगे हैं. प्रखंड की 14 पंचायतों में मुखिया की कहीं सीधी, तो कहीं त्रिकोणीय लड़ाई है. मतदाताओं को रिझाने के लिए मुखिया उम्मीदवार डोर टू डोर घूम रहे हैं, लेकिन मतदाता खामोश हैं. इससे उम्मीदवार परेशान दिख रहे हैं. प्रखंड की 14 पंचायतों में 88 मुखिया उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इसमें 42 महिला और 46 पुरुष उम्मीदवार हैं. कई उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक भी नहीं है. डाड़ी प्रखंड की उग्रवाद प्रभावित पंचायत है होन्हेमोढ़ा. इस पंचायत में आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. सभी उम्मीदवार अपनी जीत का दावा ठोक रहे हैं. पर यहां मुकाबला त्रिकोणीय है. बलसगरा पंचायत में चार उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. पिछली बार इस पंचायत से आर गंझू मुखिया निर्वाचित हुए थे. यह सीट महिला आरक्षित होने से आर गंझू ने अपनी पत्नी पुतुल देवी को मैदान में उतारा है. हुआग पंचायत में मुकाबला त्रिकोणीय है. यहां सबकी लड़ाई मुखिया उम्मीदवार से है. रबोध पंचायत में सात उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. सभी उम्मीदवार एस देवी को घेरने में लगे हुए हैं. कनकी पंचायत में सबसे अधिक 12 उम्मीदवार हैं. यहां लड़ाई बहुकोणीय है. हेसालौंग पंचायत में त्रिकोणीय लड़ाई है. सभी जीत का दावा कर रहे हैं. डाड़ी पंचायत में छह उम्मीदवार हैं. यहां सीधी लड़ाई है, लेकिन लड़ाई को बहुकोणीय बनाने में उम्मीदवार लगे हुए हैं. मिश्राइनमोढ़ा में पांच उम्मीदवार हैं. यहां लड़ाई त्रिकोणीय है. रैलीगढ़ा पूर्वी पंचायत में नौ उम्मीदवार हैं. रैलीगढ़ा पश्चिमी पंचायत में चार उम्मीदवार हैं और लड़ाई चतुष्कोणीय हैं. गिद्दी क पंचायत में नौ उम्मीदवार हैं. यहां सबकी लड़ाई अरुण से है. गिद्दी ख पंचायत में आठ उम्मीदवार हैं. सबके पास जीत के आंकड़े हैं. गिद्दी ग पंचायत में दो उम्मीदवार हैं. यहां सीधी लड़ाई है. टोंगी पंचायत में चार उम्मीदवार है. लड़ाई त्रिकोणीय है.
BREAKING NEWS
कहीं सीधी लड़ाई, तो कहीं त्रिकोणीय
कहीं सीधी लड़ाई, तो कहीं त्रिकोणीय मतदाता खामोश, उम्मीदवार परेशानगिद्दी(हजारीबाग). डाड़ी प्रखंड में पंचायत चुनाव 22 नवंबर को है. इसकी उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. चुनाव प्रचार जोर पकड़ लिया है. चुनाव कार्यालय भी खुलने लगे हैं. उम्मीदवारों के बैनर, पोस्टर से पंचायत के चौक-चौराहे सजने लगे हैं. प्रखंड की 14 पंचायतों में मुखिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement