करमा पर्व को संजोने की जरूरत : कोमिला 7बीएचयू – 14 में समारोह का उदघाटन करती मुखिया, 15 झूमर नाचते लोगग्रामीण क्षेत्रों में जिउतिया के अवसर पर करमा पर्व की धूमभदानीनगर. जिउतिया के अवसर पर अरमादाग गांव के कुंडरू अखरा पर करमा डाल स्थापित कर करमा पर्व मनाया गया. समारोह का उदघाटन सांकी पंचायत की मुखिया कोमिला देवी ने किया. मौके पर मुखिया ने कहा कि भाई-बहनों का यह पर्व जिउतिया के अवसर पर पूर्वजों के समय से मनाये जाने की परंपरा रही है. उन्होंने ग्रामीणों से करमा पर्व को संजो कर रखने की अपील की. अखड़ा पर बोड़ाइक छठू बेदिया ने पूजा करायी. बहनों ने निर्जला रहकर अपने भाइयों की दीर्घायु की कामना की. अखड़ा पर ढोल नगाड़ों के बीच युवती व युवकों ने पारंपरिक नृत्य किया. समारोह को सफल बनाने में दशरथ बेदिया, अमित, सहजनाथ, रोगनाथ, श्रवण, देवनारायण, प्रेमनाथ बेदिया, भुजन, परनु, अशोक ठाकुर आदि का सराहनीय योगदान रहा. बुधवार की शाम करमा डाल को गांव के करम नदी में विसर्जित कर दिया गया. दूसरी ओर जोबो गांव में करमा पर्व अखड़ा पर करमा डाल स्थापित कर धूमधाम से मनाया गया. मौके पर पथिया देवी, बीरबल बेदिया, रामवृक्ष, करमाली, बालेश्वर करमाली, जगन बेदिया, नरेश बेदिया, मुकुटलाल बेदिया, सुदामा बेदिया आदि उपस्थित थे. इधर सुदी गांव में जिउतिया के मौके पर करमा पर्व धूमधाम से मनाया गया. मौके पर ललिता देव, अहिल्या देवी, रोहनराम बेदिया, चंद्रदेव करमाली, नारायण प्रजापति, नाजिर करमाली, गौतम करमाली, सुनील बेदिया, छतरु बेदिया, अनिल, मनोज, नंदू, जितेंद्र, आदि उपस्थित थे.
लेटेस्ट वीडियो
करमा पर्व को संजोने की जरूरत : कोमिला
करमा पर्व को संजोने की जरूरत : कोमिला 7बीएचयू – 14 में समारोह का उदघाटन करती मुखिया, 15 झूमर नाचते लोगग्रामीण क्षेत्रों में जिउतिया के अवसर पर करमा पर्व की धूमभदानीनगर. जिउतिया के अवसर पर अरमादाग गांव के कुंडरू अखरा पर करमा डाल स्थापित कर करमा पर्व मनाया गया. समारोह का उदघाटन सांकी पंचायत की […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
