पतरातू : पतरातू रेलवे न्यू कॉलोनी व टाइप वन में रहनेवाले लोगों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. उनका कहना था कि 13 सितंबर को उन लोगों को आवास खाली करने को लेकर नोटिस दिया गया था. इस संबंध में उन्होंने पूर्व में सीओ को ज्ञापन सौंप कर आवास खाली नहीं करने की गुहार लगायी थी. परंतु इन दिनों आवास खाली करने के लिए कुछ संवेदकों द्वारा धमकी दी जा रही है. इसके विरोध में कॉलोनीवासियों ने प्रदर्शन किया.
कॉलोनीवासियों ने फिल्टर हाउस के समीप सभा भी की. इसमें आगे के आंदोलन को लेकर विचार -विमर्श किया गया. कॉलोनीवासियों ने झाविमो नेता दुर्गाचरण प्रसाद के नेतृत्व में रेलवे प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. उनका कहना है कि वे 35-40 वर्षों से इन आवासों में रह रहे हैं और किसी तरह परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं. ऐसी परिस्थिति में उनके सामने रहने की समस्या उत्पन्न हो जायेगी.
कहा गया कि आवास खाली कराने के पहले प्रबंधन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की जाये. मौके पर पिंकी देवी, आशा देवी, उषा देवी, निभा देवी, सावित्री देवी, शांति देवी, विकास प्रसाद, डब्लू सिंह, राम चरित्र पासवान, सीता देवी, अरविंद चौधरी, उपेंद्र कुमार, जितेंद्र पासवान, मो शमीम, मनोज चौधरी, दिलीप कुमार, मुसीर अंसारी, अवधेश शर्मा, इरफान अंसारी, प्रभा देवी, मुकेश ठाकुर आदि उपस्थित थे.
