:- पीड़ित ने रजरप्पा थाना में दर्ज कराई शिकायत, जांच में जुटी पुलिस चितरपुर. पोस्ट ऑफिस और अग्निवीर योजना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. इस संबंध में जमीरा गांव निवासी सुरेश महतो ने रजरप्पा थाना में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. थाना को दिये आवेदन में सुरेश महतो ने बताया कि उनका पुत्र श्रवण कुमार महतो पढ़ाई पूरी करने के बाद बेरोजगार था. इसी दौरान उनके दामाद किष्टो महतो के माध्यम से बोकारो जिले के महुआटांड़ थाना क्षेत्र के कंडेर गांव निवासी पन्ना लाल मुंडा से संपर्क हुआ. आरोपी पन्ना लाल मुंडा ने रामगढ़ कैंट स्थित पोस्ट ऑफिस में सिविल पोस्ट मास्टर अथवा आर्मी की अग्निवीर योजना में नौकरी दिलाने का भरोसा दिया और इसके एवज में 3.50 लाख रुपये की मांग की. पीड़ित के अनुसार, आरोपी के झांसे में आकर उन्होंने 18 दिसंबर 2024 से 19 मार्च 2025 के बीच फोन-पे के माध्यम से 1,04,500 रुपये तथा नकद 2,15,000 रुपये, कुल 3,19,500 रुपये आरोपी को दिये. बाद में नौकरी नहीं मिलने पर आरोपी ने गारंटी के तौर पर तीन लाख रुपये का चेक दिया, जो बैंक में जमा करने पर बाउंस हो गया. संपर्क करने पर आरोपी फोन बंद कर फरार हो गया. इस संदर्भ में थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

