रामगढ़ न्यायालय परिसर में हंगामा, 21 अपराधी हिरासत में
फोटो फाइल 24आर-9- व्यवहार न्यायालय फाइल फोटो.
फोटो फाइल 24आर-14-जब्त स्कॉपियो.रामगढ़. रामगढ़ व्यवहार न्यायालय में सोमवार दोपहर श्रीवास्तव गिरोह के कई अपराधियों की पेशी के दौरान विवाद और नोंकझोंक हुई. इस दौरान कोर्ट परिसर में हंगामा मच गया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके से 21 लोगों को हिरासत में लिया. पूछताछ में सभी ने हल्ला-हंगामा करने की बात स्वीकार की. एएसपी सह एसडीपीओ पतरातू गौरव गोस्वामी ने बताया कि एसपी अजय कुमार को पहले से सूचना थी कि संगठित अपराधी गिरोह के सदस्य न्यायालय और आसपास के क्षेत्रों में जुट सकते हैं. इस कारण पुलिस टीम को छोटे-छोटे ग्रुप में बांटकर सादे वर्दी में निगरानी के लिए तैनात किया गया था। पेशी के दौरान विवाद बढ़ते ही पुलिस सक्रिय हो गई और कोर्ट परिसर व बाहर से अपराधियों को पकड़ लिया.
इस अभियान में एएसपी गौरव गोस्वामी के साथ सीसीआर पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार, रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा, भुरकुंडा ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार, भदानीनगर ओपी प्रभारी अख्तर अली सहित कई पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल शामिल थे. पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से न्यायालय परिसर में स्थिति नियंत्रण में आ गई और संभावित अपराध को टाल दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

