18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पन्नालाल को बर्ड मैन की उपाधि मिले

सम्मेलन में रामगढ़ के सरैया कुंदरू निवासी पन्नालाल शामिल हुए पक्षियों की आवाज सुन कर तालियों से गूंज उठा सम्मेलन रजरप्पा : विश्व वेटलैंड-डे दिवस के अवसर पर आगरा में आयोजित बर्ड फेस्टिवल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री दारा सिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि केंद्रीय […]

सम्मेलन में रामगढ़ के सरैया कुंदरू निवासी पन्नालाल शामिल हुए

पक्षियों की आवाज सुन कर तालियों से गूंज उठा सम्मेलन

रजरप्पा : विश्व वेटलैंड-डे दिवस के अवसर पर आगरा में आयोजित बर्ड फेस्टिवल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री दारा सिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री अनिल शर्मा शामिल हुए. इसमें झारखंड के रामगढ़ जिला अंतर्गत सरैया कुंदरू निवासी पन्नालाल शामिल हुए.

पन्नालाल ने अपने अंदाज में सम्मेलन में शिरकत की. उन्होंने कहा कि वन जीवों के रक्षा के लिए 20-22 वर्षों से अथक प्रयास कर रहे हैं. जैसे ही पक्षियों की आवाज निकालनी शुरू की, वैसे ही पूरा सम्मेलन तालियों से गूंज उठा. इनके द्वारा निकाली गयी मोर, कोयल, कौवा, मुर्गा, जंगली मुर्गा, पंडू पक्षियों की आवाज सुन लोग मंत्रमुग्ध हो गये.

केंद्रीय मंत्री ने श्री चौहान ने इनकी आवाज सुनकर कहा कि सही मायने में झारखंड के रहने वाले पक्षी प्रेमी पन्नालाल हैं. इन्हें बर्ड मैन की उपाधि मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पन्नालाल ऐसे व्यक्ति हैं, जो वर्षों से पर्यावरण और पशु-पक्षी की रक्षा कर रहे हैं. आज इनसे लोगों को सिख लेने की आवश्यकता है. मंत्री ने पन्नलाल को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. मौके पर कई विदेशी व देश के विभिन्न कोने से पहुंचे लोगों ने विचार रखे.

डिग्री कॉलेज में मिला निमंत्रण : पन्नालाल के कार्यक्रम से प्रभावित होकर श्री जगदंबा डिग्री कॉलेज फाउंडरीनगर आगरा में इन्हें डॉयरेक्टर केपी सिहं एवं प्रिसिंपल डॉ डीपी सिंह ने निमंत्रण दिया. वह तीन फरवरी को उक्त कॉलेज में पर्यावरण और पक्षियों के बचाव की जानकारी देंगे. पक्षियों की आवाज भी छात्रों को सुनायेंगे.

सांसद ने दी बधाई : गिरीडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने पन्नालाल को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि सही मायने में झारखंड क्षेत्र में पक्षियों और पर्यावरण को बचाने के लिए कार्य कर रहे हैं. इन्हें अब पूरे देश में लोग धीरे-धीरे जान रहे हैं. वह राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं. कुंदरु मुखिया शीला देवी, समाजसेवी किसुन राम मुंडा, ओमप्रकाश महतो, कैलाश महतो, राजू महतो, अजय महतो, संदीप करमाली एवं बीस सूत्री सदस्य धनेश्वर महतो उर्फ डीएम ने भी बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें