20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टेंपो की चपेट में आया बच्चा, मौत, रोड जाम

कुजू : कुजू ओपी क्षेत्र के सांडी मजार के पास बुधवार शाम सड़क हादसे में पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, सांडी निवासी अर्जुन प्रजापति सड़क किनारे मिट्टी के बरतन की दुकान लगाते हैं. यहां उनका पुत्र रणवीर प्रजापति (पांच वर्ष) खड़ा था. इसी बीच, कुजू केबी गेट निवासी मो एहसान […]

कुजू : कुजू ओपी क्षेत्र के सांडी मजार के पास बुधवार शाम सड़क हादसे में पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, सांडी निवासी अर्जुन प्रजापति सड़क किनारे मिट्टी के बरतन की दुकान लगाते हैं. यहां उनका पुत्र रणवीर प्रजापति (पांच वर्ष) खड़ा था. इसी बीच, कुजू केबी गेट निवासी मो एहसान अपने टेंपो (जेएच02एएन-1551) पर यात्री बैठा कर रामगढ़ से कुजू की ओर जा रहा था. इसी दाैरान टेंपो मजार के समीप असंतुलित होकर अर्जुन प्रजापति की दुकान की ओर जाकर पलट गया. इसकी चपेट में आकर रणवीर प्रजापति की मौत हो गयी.

अगर असंतुलित टेंपो पेड़ से टकराकर नहीं रुकता, तो कई अन्य लोग भी इसकी चपेट में आ सकते थे. घटना में कई यात्री भी घायल हुए हैं. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव व दुर्घटनाग्रस्त टेंपो को सड़क पर रख कर जाम कर दिया. मौके पर पहुंची कुजू पुलिस ने टेंपो चालक को कब्जे में कर ग्रामीणों को समझाया. हालांकि, समाचार लिखे जाने तक कोई समझौता नहीं हुई थी.
दुर्घटना में घायल : चितरपुर. रामगढ़ – बोकारो मार्ग स्थित छोटकीपोना के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. बताया जाता है कि हेसागढ़ा मांडी निवासी कमलेश मुर्मू मोटरसाइकिल से वापस घर लौट रहा था. इस बीच विपरीत दिशा से आ रही कार ने उसे धक्का मार दिया. वह सड़क पर गिर कर घायल हो गया. एसआइ अभय कृष्ण गिरी ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel