चैनपुर : मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने शुक्रवार को बड़गांव, चैनपुर, नावाडीह में आभार यात्रा निकाली. आभार यात्रा चैनपुर से शुरू होकर चैनपुर बस्ती, बड़गांव, बाजारटांड़, मंडाटांड़, गांधी चौक, अशोक टोला, अांबेडकर टोला, नावाडीह, अर्जुन टांड़ होते हुए नावाडीह बड़कीबांध पहुंची.
आभार यात्रा के दौरान विधायक ने जनता से आसन्न विधानसभा चुनाव में विजयी बनाने के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मांडू विधानसभा क्षेत्र का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है. लोगों के आशीर्वाद से हम तीसरी बार विधायक बने हैं. मौके पर विधायक ने नावाडीह में बड़कीबांध स्थित होटल का उद्घाटन किया.
मौके पर पंकज साहा, प्रवीण मेहता, रंजीत सिन्हा, विनोद बिहारी महतो, राजेश महतो, रिंकु प्रसाद, सुमेश्वर महतो, मनोज पांडेय, तेजू महतो, जीवलाल महतो, सुखदेव महतो, मनोज महतो, इंद्रलाल महतो, भुनेश्वर महतो, जितेंद्र प्रसाद, शंकर महतो, रामबल महतो, दीपक कुमार, डोमन महतो, धनेश्वर प्रसाद, सीताराम महतो, संजय महतो, दिनेश महतो, मनोज उपस्थित थे.