कुजू : वर्तमान में शिक्षा का काफी महत्व है. बच्चे पढ़े-लिखेंगे, तभी उनका भविष्य संवरेगा. उक्त बातें भाजपा के नव निर्वाचित मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कही. श्री पटेल छोटानागपुर उच्च विद्यालय बोंगावार के स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि विद्यालय पिछले कई वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने का काम कर रहा है.
Advertisement
शिक्षा से ही संवरेगा बच्चों का भविष्य
कुजू : वर्तमान में शिक्षा का काफी महत्व है. बच्चे पढ़े-लिखेंगे, तभी उनका भविष्य संवरेगा. उक्त बातें भाजपा के नव निर्वाचित मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कही. श्री पटेल छोटानागपुर उच्च विद्यालय बोंगावार के स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि […]
आने वाले समय में विद्यालय के प्रति जो सहयोग बन पड़ेगा, उसे पूरा किया जायेगा. समारोह को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बैजनाथ प्रसाद गुप्ता, रंजीत सिन्हा, प्रवीण मेहता, जगेश्वर प्रजापति, मनोहर गुप्ता, नीरज उर्फ पप्पू झा व हरि महतो ने संबोधित किया. समारोह में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
विद्यालय परिवार ने भूमि दाता को कंबल देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाध्यापक रघु विश्वकर्मा ने की. संचालन सहयोगी शिक्षक संजीव कुमार झा ने किया.
धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के सचिव देवकीलाल करमाली ने किया. माैके पर राजेंद्र कुशवाहा, हेमनी देवी, सोभिया देवी, चुरू महतो, हरिशंकर बिहारी, लाली बेदिया, नरेश प्रजापति, सरजू महतो, भौरी प्रसाद विश्वकर्मा, सुखदेव प्रजापति, लक्ष्मण महतो, प्रो जगेश्वर, पी महतो, रामसहाय बेदिया, तोकेश सिंह, अंशु गुप्ता, गणेश सोनी, मिथलेश मेहता, पिंटू लाला, नरोत्तम सिंह, मेवालाल महतो, राजेश प्रसाद, दिनेश कुमार, नरेश गुप्ता, लक्ष्मी पंडा, मिहिरचंद मुंडा, कमलेश कुमार उपाध्याय, नंदकिशोर प्रसाद, देवलाल महतो, शंकर प्रसाद, सोनी कुमारी, नरेश कुशवाहा, देवनाथ मंडल, बालमुकुंद पांडेय, सावन कुमार मांझी, अविनाश कुमार दास, गोपाल महतो, संतोष कुमार महतो, गोपी मुंडा, ममता देवी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement