रामगढ़ : रामगढ़ शहर समेत पूरे जिलें में लोगों ने उत्साह के साथ धनतेरस की खरीदारी की आैर सुख- समृद्धि की कामना की. मौसम ने भी आज लोगों का साथ दिया. शुक्रवार को अपराह्न तीन बजे बारिश रुक गयी. बारिश रुकते ही लोगों की भीड़ बाजारों में उमड़ पड़ी. लोगों ने धनतेरस की खरीदारी की. लोगों की भीड़ से गुरुद्वारा रोड, शिवाजी रोड, चट्टी बाजार जाम हो गये. दुकानों में भीड़ के कारण लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा. शहर के इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकानें, सोने-चांदी की दुकानें, बरतन दुकानें, पूजा सामग्री की दुकानों में काफी भीड़ थी.
लोगों ने इलेक्ट्रॉनिक सामान, बरतन, सोने चांदी के गहने, लक्ष्मी-गणेश के सिक्के की खरीदारी की. शहर की सभी कंपनियों के लगभग दो सौ से तीन सौ चार पहिया वाहन खरीदे गये. सभी कंपनियों के लगभग 1200 से 1500 तक दो पहिया वाहन बिके. साइकिल भी खरीदी गयी है. धनतेरस के मौके पर लोगों ने जम कर मोबाइल की भी खरीदारी की.
जिले में 60 से 70 करोड़ के व्यवसाय होने का अनुमान लगाया गया है. हुंडई कंपनी के शो रूम वत्सल हुंडई, बजाज कंपनी के दो पहिया वाहन के शो रूम वोल्कन बजाज, केटीएम दो पहिया वाहन के शो रूम केटीएम रामगढ़, सोने-चांदी की दुकान बगड़िया ज्वेलर्स में विशेष भीड़ देखी गयी. देर रात तक बाजारों में रौनक रही. लोगों ने देर रात तक खरीदारी की.