घुटूवा में आजसू पार्टी कार्यालय का हुआ उद्घाटन
बरकाकाना : आजसू पार्टी पतरातू प्रखंड पूर्वी जोन के कार्यकर्ताओं की बैठक श्रीश्री दुर्गा मंडप स्टेज में हुई. इसकी अध्यक्षता पिछड़ा वर्ग महासभा जिलाध्यक्ष हरिरत्नम साहू ने की. संचालन प्रखंड सचिव बिशेश्वर महतो ने किया. बैठक में बड़कागांव विधानसभा प्रभारी सह केंद्रीय महासचिव रोशन लाल चौधरी, विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष विजय साहू, जिला सचिव सह नप उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो, जिला कोषाध्यक्ष सुदर्शन महतो शामिल हुए.
बैठक में चुनावों की तैयारियों व जिम्मेदारियों पर चर्चा की गयी. जिलाध्यक्ष श्री साहू ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों, चूल्हा समिति व बूथ समितियों के सदस्यों को घर-घर जाकर लोगों के बीच जनसंपर्क अभियान चलाने, पार्टी के नीति सिद्वांतों व विकास की सोच को को सबके बीच पहुंचाने का निर्देश दिया. बैठक के बाद मेन रोड घुटूवा में आजसू पार्टी कार्यालय का उद्घाटन विधानसभा प्रभारी ने किया.
श्री चौधरी ने कहा कि बड़कागांव की जनता के विश्वास पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मौके पर मुखिया गंगाधर बेदिया, वार्ड पार्षद प्रदीप शर्मा, अखिलेश महतो, फरीद अंसारी, हरेश राय, रवींद्र मुंडा, नागेंद्र सोनी, जितेंद्र पटेल, नागेंद्र सोनी, पिंटू दांगी, राकेश साव, छोटू करमाली, कमलेश यादव, फिरोज अंसारी, नेजाम खान, इलियास अंसारी, अवधेश शर्मा, उमेश महतो, संजय करमाली, भुवनेश्वर महतो, द्वारिका महतो, मो सुल्तान अहमद, मदन रविदास उपस्थित थे.