पतरातू : सीसीएलकर्मी कुलदीप मोची हत्याकांड के 10 दिन बाद भी पतरातू पुलिस हत्यारों का सुराग नहीं लगा पायी है. परिजन हताश हैं आैर पुलिस हत्यारों को जल्द पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजने का दावा कर रही है. एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो, इंस्पेक्टर विद्या शंकर व थाना प्रभारी अजीत कुमार भारती हत्या की गुत्थी को सुलझाने में लगे हैं.
गौरतलब हो कि पतरातू थाना अंतर्गत खैरा मांझी द्वार निवासी सीसीएलकर्मी कुलदीप मोची की गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद शव को सांकुल गांव अंतर्गत बाल्मिकी नगर स्थित कुएं में फेंक दिया गया था. 11 सितंबर शाम को पुलिस ने उक्त कुएं से सीसीएलकर्मी का शव बरामद किया था. 12 सितंबर को मृतक के पुत्र अविनाश ने थाना में सांकुल गांव निवासी तिलकधारी राम व उसके दो बेटों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने उक्त तीनों से कई दिनों तक पूछताछ की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.