13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीड़ित परिवार को सभी सुविधाएं मिलेंगी

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य ने बरकाकाना तिहरे गोलीकांड के परिजन से मिले कहा घटना के आरोपी का बैंक एकाउंट कर दिया गया है फ्रिज कुर्की के लिए न्यायालय में दिया गया है आवेदन अनुसूचित जाति बालिका विद्यालय निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर दो दिन में जिला प्रशासन राज्य सरकार को भेजेगा रामगढ़ : […]

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य ने बरकाकाना तिहरे गोलीकांड के परिजन से मिले

कहा घटना के आरोपी का बैंक एकाउंट कर दिया गया है फ्रिज

कुर्की के लिए न्यायालय में दिया गया है आवेदन
अनुसूचित जाति बालिका विद्यालय निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर दो दिन में जिला प्रशासन राज्य सरकार को भेजेगा
रामगढ़ : राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य डॉ योगेंद्र पासवान सोमवार को रामगढ़ परिसदन में उपायुक्त संदीप सिंह समेत जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में डॉ पासवान ने बताया कि रामगढ़ के बरकाकाना में अनुसूचित जाति के परिवार के साथ हुई घटना निंदनीय है. घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की गिरफ्तारी व सजा के अलावा पीड़ित परिवार को संपूर्ण न्याय दिलाना आयोग की प्राथमिकता है.
उन्होंने बताया कि रांची से रामगढ़ आने के क्रम में मेदांता अस्पताल जाकर घायल सुमन देवी से मुलाकात कर उसके इलाज की जानकारी ली. रेलवे पुलिस व जिला पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्तर पर छापेमारी की जा रही है. आरोपी को आरपीएफ से बर्खास्त कर दिया गया है. उसके सभी बैंक एकाउंट को फ्रिज कर दिया गया है. उसके घर की कुर्की के लिए न्यायालय में आवेदन भी रेलवे पुलिस ने दिया है. डॉ योगेंद्र पासवान ने कहा कि रेलवे ने अभी तक पीड़ित परिवार को नौ लाख 47 हजार रुपये व जिला प्रशासन ने एक लाख रुपये की सहायता राशि दी है. रेलवे पीड़ित परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देगा.
उपायुक्त ने कहा कि मृतक लीला देवी समहरणालय में संविदा पर सफाई कार्य करती थी. उक्त परिवार के एक व्यक्ति को संविदा पर रखा जायेगा. एससी, एसटी एक्ट के प्रावधानों के अनुसार जो मुआवजा राशि और पेंशन दी जानी है, वह भी जल्द पीड़ित परिवार को मुहैया करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि उपायुक्त ने पीड़िता को आश्वस्त किया है कि जिले के जिस प्रखंड में रहना चाहते है, वहां जमीन व आवास दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें