बरकाकाना : ओपी क्षेत्र के पीरी बस्ती स्थित बेला बांध के समीप ईंट भट्ठा के पास बुधवार शाम ट्रैक्टर पलट गया. इसमें दब कर चालक की मौत हो गयी. चालक की पहचान पतरातू टेरपा निवासी सिकंदर महतो(42) के रूप में की गयी. घायल पीरी निवासी समीर अंसारी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर (जेएच 01बीजी 7124) से चालक व उसका साथी आ रहे थे.
इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया. यहां उसकी मौत हो गयी. उक्त ट्रैक्टर क्लासिक कोल कंपनी में मोरम पहुंचाता था. निर्माण रेलवे साइट पर मोरम गिरा कर वापस आ रहा था. इसी दौरान असंतुलित हो कर पलट गया. बरकाकाना ओपी प्रभारी रमेश मुर्मू, जेएसआइ वीरेंद्र यादव ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी.