बरकाकाना : बरकाकाना स्टेशन में सोमवार शाम 11447 जबलपुर हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस के जनरल बोगी में एक यात्री का शव बरामद किया गया. पहचान सिंदुरिया पलामू निवासी संत कुमार तिवारी के रूप में की गयी है. साथी यात्रियों ने बताया कि संत कुमार रेहला स्टेशन से टोरी के लिए ट्रेन पकड़े थे. टोरी पहुंचने से पूर्व ही उनकी तबीय त बिगड़ गयी.
इससे वह टोरी स्टेशन में नहीं उतर सके. ट्रेन में बेहोशी की हालत में पड़े रहने पर रेल यात्रियों ने रेल प्रबंधन को सूचना दी. बरकाकाना पहुंचते ही एसीएमएस डॉक्टर ए सोरेन जांच के लिए पहुंचे. जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शव को जीआरपी बरकाकाना ने कब्जे में ले लिया. जानकारी के अनुसार संत कुमार मसूरिया गढ़वा में शादी समारोह से शिरकत कर टोरी लौट रहे थे. टोरी से लोहरदगा के लिए जाना था. वह लोहरदगा में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी पद पर पदस्थापित थे.