रामगढ़ : रामगढ़ जिला अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधिमंडल ने संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल की अध्यक्षता में रामगढ़ एसपी के अवकाश पर रहने पर प्रभारी एसपी सह डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोय से उनके कार्यालय में मुलाकात की. संघ की तरफ से ज्ञापन देकर अधिवक्ता मिथिलेश कुमार सिंह की जानकारी उपलब्ध कराने की मांग की.
ज्ञापन में कहा गया है कि अधिवक्ताओं एवं उनके परिवार के सदस्यों को परेशानी हो रही है. श्री प्रकाश ने अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया कि पुलिस दो टीम बना कर दो दिशा में जांच के लिए गयी है. उम्मीद है शीघ्र ही अधिवक्ता मिथिलेश कुमार सिंह का सुराग मिलेगा.
प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष झलक देव महतो, महासचिव सीताराम, कोषाध्यक्ष हरक नाथ, उप कोषाध्यक्ष धनंजय यादव, कार्यकारिणी सदस्य रामजी प्रसाद, द्वारिका महतो, सतीश पाठक, मोइन अहमद, महेंद्र महतो, चंद्रिका सिंह, राहुल सिंह, नौशाद अहमद, शंकर महतो, शोएब अहमद, शंकर, राजेंद्र महतो, राजकुमार अग्रवाल, मनोहर ठाकुर, भैरव ठाकुर व नौशाद आलम उपस्थित थे. मौके पर मिथिलेश कुमार सिंह के पिता भी उपस्थित थे. झारखंड स्टेट बार काउंसिल के कार्यकारिणी सदस्य रसीदी आलम व योगेंद्र महतो ने भी डीएसपी हेड क्वार्टर से मुलाकात कर मिथिलेश सिंह का जल्द पता लगाने काे कहा.