केदला : सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना की झारखंड पंद्रह नंबर स्थित गायत्री नगर कॉलोनी की नाली से लोग परेशान हैं. नाली की सफाई वर्षों से नहीं हुई है.
इस संबंध में सीसीएलकर्मी व वार्ड सदस्य विनोद प्रसाद केशरी, प्रमोद कुमार व संजय केशरी ने कहा कि नाली की सफाई के लिए कई बार कहा गया, लेकिन कोई पहल नहीं की गयी. कॉलोनी के लोगों ने चेतावनी दी है कि नाली सफाई की मांग को लेकर परियोजना में आंदोलन किया जायेगा. इस संबंध में परियोजना पदाधिकारी जेएन गुप्ता ने कहा कि नालियों की सफाई जल्द ही करायी जायेगी.