घर में खुशी के जगह पसर गया मातम
Advertisement
15 मई को होनी थी शादी सड़क हादसे में हो गयी मौत
घर में खुशी के जगह पसर गया मातम गोला : जिस घर में पांच दिन बाद बेटे की शादी की शहनाई घर में बजने वाली थी. घर में खुशी के गीत गाये जा रहे थे. उन्हें क्या मालूम था कि उसी घर में बेटे की मौत का मातम छाया छा जायेगा. बताया जाता है कि […]
गोला : जिस घर में पांच दिन बाद बेटे की शादी की शहनाई घर में बजने वाली थी. घर में खुशी के गीत गाये जा रहे थे. उन्हें क्या मालूम था कि उसी घर में बेटे की मौत का मातम छाया छा जायेगा. बताया जाता है कि गोला थाना क्षेत्र के मुरपा निवासी सुदर्शन साव के बेटा रवि साव की शादी 15 मई को बड़गांव चैनपुर में तय हुआ था.
शादी की तैयारी जोर-शोर से चल रही थी. शुक्रवार को रवि बाइक से अपनी शादी का कार्ड बांटने के लिये रांची गया हुआ था. इस दौरान काठीटांड़ रांची के रिंग रोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी. जबकि उसके साथ बाइक में बैठे पप्पू साव को चोटी आयी. जिसका इलाज रांची में किया जा रहा है. बताया जाता है कि मृतक चुटूपालू के एक पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत था. पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को जैसे ही मृतक का शव घर लाया गया, परिजन दहाड़ मारकर रो रहे थे. वहीं गांववालों के भी आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement