रामगढ़ : वार्ड छह के नागरिकों की जन समस्याओं को ले कर बुधवार को गोशाला रोड में बैठक हुई. बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा ओबीसी मोर्चा सोशल मीडिया सेल के झारखंड प्रदेश संयोजक सह रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस उपस्थि थे.
बैठक में लोगों ने एनएच 33 से गोशाला चौक तक जर्जर सड़क, खराब सफाई व्यवस्था, पानी सप्लाई से अवगत कराया. मुख्य अतिथि ने कहा कि वार्ड छह के नागरिकों की समस्या बहुत बड़ी है. अधिकारियों की उदासीनता के कारण यह जर्जर सड़क अभी तक नहीं बन पायी है. अधिकारियों से बात कर जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की मांग की जायेगी. उन्होंने कहा कि जनहित