रजरप्पा : कोडरमा में पिन जेजे ने राज्यस्तरीय बॉडी बिल्डिंग मिस्टर झारखंड प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसमें रजरप्पा प्रोजेक्ट के अमित कुमार सामंतो को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ. प्रतियोगिता में राज्य से लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इसमें अमित ने दूसरा स्थान प्राप्त किया.
अमित को बॉडी बिल्डिंग के राष्ट्रीय कोच सन्नी क्षेत्री, संजीत घोष मेडल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया. अमित ने अपनी इस उपलब्धि से रजरप्पा क्षेत्र का नाम रोशन किया है. उन्होंने बताया कि वह बॉडी बिल्डिंग में काफी मेहनत कर रहा है. उसने कई प्रतियोगिता में जीत हासिल की है. नेशनल स्तर पर जीत हासिल करने का लक्ष्य है. अमित फिलहाल गोला सहित कई जगहों में फिटनेस ट्रेनिंग दे रहे हैं. अमित की इस उपलब्धि से रजरप्पा के लोगों में हर्ष है.