Advertisement
बक्सर में मुंडन कराने के बाद रांची लौट रहे एक ही घर के नौ की मौत, रामगढ़ में हुआ हादसा
कारचालक की भी मौके पर मौत कुजू/रांची/बक्सर/आरा : झारखंड के रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र के पैंकी चौक एनएच-33 फोरलेन पर शनिवार की सुबह करीब चार बजे इनोवा कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हुई, जिसमें इनोवा के चालक और उसमें सवार एक ही परिवार के नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो […]
कारचालक की भी मौके पर मौत
कुजू/रांची/बक्सर/आरा : झारखंड के रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र के पैंकी चौक एनएच-33 फोरलेन पर शनिवार की सुबह करीब चार बजे इनोवा कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हुई, जिसमें इनोवा के चालक और उसमें सवार एक ही परिवार के नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी.
हादसे में कार के परखचे उड़ गये. टक्कर इतनी तेज थी कि इनोवा में लगा एयर बैग भी फट गया. सभी लोग बिहार के बक्सर में मुंडन संस्कार कराने के बाद भोजपुर जिले के जोगीबीर गांव से इनोवा कार से रांची के हेसाग (हटिया) लौट रहे थे. भोजपुर जिले के बिहिया थाने के जाेगीबीर गांव के निवासी सत्यनारायण सिंह रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी थे.
उनका परिवार रांची के हेसाग (हटिया) में किराये के मकान में रहता है. उनके बड़े दामाद बक्सर जिले के नावानगर थाने के कतिकनार गांव निवासी मंटू सिंह असम में सेना के 92 बटालियन में तैनात थे. मंटू सिंह के बेटे रौनक का मुंडन कराना था, इसलिए रांची से भाड़े की इनोवा कार से सभी कतिकनार आये थे.
चार मार्च को बक्सर के रामरेखा घाट पर मुंडन संस्कार हुआ. छह मार्च को कतिकनार प्रीतिभोज का आयोजन हुआ. इसके बाद मंटू सिंह अपनी सुसराल जोगीबीर आये और वहां से शुक्रवार को इनोवा कार से रांची के लिए निकले. कार में उनके ससुर सत्यनारायण सिंह, साला अजीत सिंह, सोनपुर निवासी साढू सुबोध सिंह और उनकी पत्नियां व तीन बच्चे सवार थे. कार शनिवार की सुबह जैसे ही झारखंड के रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र के पैंकी चौक के पास पहुंची, सामने आ रहे 10 चक्के वाले ट्रक की टकरा गयी. इससे कार में सभी सवार सभी की मौके पर मौत हो गयी.
सत्यनारायण सिंह रेलवे से रिटायर्ड होने के बाद हेसाग स्थित संत चार्ल्स स्कूल के पास रघुवंश सिंह के मकान में किराये पर रहते थे. उनके तीन पुत्र थे. इनमें एक अजित कुमार सिंह उर्फ मुन्ना रेलवे डीआरएम सामुदायिक भवन में केयर टेकर थे. दूसरे भाई जितेंद्र कुमार तुपुदाना इन्सीलरी में काम करते हैं, जबकि तीसरे पुत्र रंजीत कुमार बड़े भाई अजीत कुमार सिंह के साथ ही केयर टेकर का काम करते हैं. अजीत कुमार सिंह हटिया प्रखंड वार्ड-53 में कांग्रेस के सचिव थे.
अभी वह हटिया प्रखंड बूथ कमेटी के वरीय सदस्य थे. अजीत कुमार के भाई जितेंद्र कुमार भी मुंडन में पूरा परिवार के साथ आये थे. उन्हें भी साथ में लौटना था, लेकिन वह अपने परिवार के साथ ससुराल चले गये थे. वह दो-चार दिन बाद रांची लौटते. लेकिन उन्हें क्या पता था कि फिर पूरे परिवार से मुलाकात नहीं हो पायेगी.
क्रेन के सहारे इनोवा से निकाला गया शव
हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कुजू ओपी प्रभारी भरत पासवान, एसआइ पुरन सिंह, विजय कुमार, सामंत कुमार दास, मणिमोहन सिंह ने तत्काल तीन शवों को बाहर निकाला, जबकि फंसे अन्य शवों को करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दो क्रेन व एनएचएआइ के स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से बाहर निकाला गया. इसके बाद सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया. इसके बाद सभी के शव रांची के हेसाग, हिटया स्थित आवास लाये गये.
ऐसे हुआ हादसा
पैंकी चौक, जहां हादसा हुआ, वह दो गांवों को जोड़ता है. इसके कारण वहां पर डिवाइडर नहीं बनाया गया है. इससे चालक कार पर नियंत्रण खो बैठा और उसकी दिशा बदल गयी, जो दूसरी दिशा में जाकर ट्रक से टकरा गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement