बिजली दरों में हुई वृद्धि पर चिंता जतायी गयी
Advertisement
बिजली दर में 36.50 % वृद्धि का विरोध
बिजली दरों में हुई वृद्धि पर चिंता जतायी गयी रामगढ़ : रांची रोड स्थित जिमखाना क्लब में जिला इंडक्शन आर फार्नेस व्यवसाय से जुड़े लोगों की बैठक शनिवार को हुई. अध्यक्षता संतु मानिक ने की. कहा गया कि राज्य सरकार व राज्य विद्युत विनायक आयोग ने बिजली की नयी दरें घोषित कर दी है. यह […]
रामगढ़ : रांची रोड स्थित जिमखाना क्लब में जिला इंडक्शन आर फार्नेस व्यवसाय से जुड़े लोगों की बैठक शनिवार को हुई. अध्यक्षता संतु मानिक ने की. कहा गया कि राज्य सरकार व राज्य विद्युत विनायक आयोग ने बिजली की नयी दरें घोषित कर दी है.
यह दर एक अप्रैल से लागू हो जायेगी. बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बढ़ायी गयी बिजली की दरों से जिला के कई औद्योगिक प्रतिष्ठानों में ताला लग जायेगा. पूर्व में जेबीवीएनएल औद्योगिक प्रतिष्ठानों से चार रुपये प्रति यूनिट बिजली का मूल्य लेता था, परंतु राज्य सरकार ने बिजली मूल्य को बढ़ा कर 5.50 रुपये कर दिया है.
बिजली मूल्यों में 36.50 प्रतिशत की वृद्धि हो गयी है. यह वृद्धि पहले की तुलना में अधिक है. इससे औद्योगिक प्रतिष्ठानों को काफी परेशानी होगी. ऐसी परिस्थिति में उद्योग को चलाना काफी मुश्किल होगा. पिछले दो वर्ष पूर्व छत्तीसगढ़ सरकार ने भी बिजली के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि की थी. इसके बाद वहां के औद्योगिक संचालकों ने राज्य सरकार को समस्या से अवगत कराया. इस निर्णय को वापस कर उचित मूल्य लागू किया गया.
झारखंड में भी सरकार को उद्योग में आनेवाली समस्याओं पर सकारात्मक पहल कर प्रतिष्ठानों को बंद होने से बचाने की पहल करनी होगी. वर्तमान में 15 करोड़ बिजली बिल और 10 करोड़ टैक्स भुगतान औद्योगिक प्रतिष्ठानों भुगतान करते हैं. वर्तमान में रामगढ़ जिला के उद्योग संचालक लगभग 15 करोड़ बिजली बिल विभाग को प्रतिमाह विभाग को जमा करते हैं.
लगभग 10 करोड़ टैक्स के रूप में प्रतिमाह जमा करना पड़ता है. बैठक में दीपक जैन, गौतम जालान, दीपक मंगलम, धनंजय कुमार मानिक, योगेश मानिक, केशव अग्रवाल, सुनील बंसल, दीपक राज मंगलम, मेहर वसंत, विनोद अग्रवाल, रंजय कुमार, धनंजय कुमार, कामेश्वर आलिया, अंकित शारदा मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement