Advertisement
रामगढ़ : मुठभेड़ में पीएलएफआइ का जोनल कमांडर बाजीराम ढेर
रामगढ़ : पीएलएफआई उग्रवादी के जोनल कमांडर बाजीराम महतो बुधवार की रात पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. गुरुवार को एसपी निधि द्विवेदी ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बाजीराम उर्फ रंजीत अपने दो-तीन साथियों के साथ कुजू के सीमावर्ती क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. […]
रामगढ़ : पीएलएफआई उग्रवादी के जोनल कमांडर बाजीराम महतो बुधवार की रात पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. गुरुवार को एसपी निधि द्विवेदी ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बाजीराम उर्फ रंजीत अपने दो-तीन साथियों के साथ कुजू के सीमावर्ती क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था.
बड़की डुंडी में रात करीब नौ बजे दो बाइक सवार युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया. इसी बीच बाइक सवार अपराधी गोली चलाते हुए भागने लगा. पुलिस ने आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन अपराधी नहीं माने और फायरिंग करने लगे. आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी गोली चलायी, जो बाजीराम की कनपट्टी में लगी. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मुठभेड़ स्थल से दो देसी कट्टा, दो बैग व एक बाइक मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement