Advertisement
नौ दिन के दुधमुंहे को छोड़ भागी निर्दयी मां, शिशु की मौत
रामगढ़(दुमका) : कहते हैं पुत्र कुपुत्र हो सकता है, लेकिन माता कुमाता नहीं हो सकती है. लेकिन कलियुग में माता ही कुमाता हो गयी है. मां का दूध नहीं मिलने पर शिशु की मौत हो गयी है. यह घटना है रामगढ़ प्रखंड के ठाडीहाट पंचायत के तेलियाडीह गांव के प्रधान टोला की है. सनत हेंब्रम […]
रामगढ़(दुमका) : कहते हैं पुत्र कुपुत्र हो सकता है, लेकिन माता कुमाता नहीं हो सकती है. लेकिन कलियुग में माता ही कुमाता हो गयी है. मां का दूध नहीं मिलने पर शिशु की मौत हो गयी है. यह घटना है रामगढ़ प्रखंड के ठाडीहाट पंचायत के तेलियाडीह गांव के प्रधान टोला की है. सनत हेंब्रम की शादी दो साल पूर्व गांव में ही कल्पना बेसरा के साथ हुई थी.
सनत मुर्मू मजदूरी करने एक माह पूर्व मुंबई चला गया था. घर में कल्पना बेसरा व उसकी सास सोनामुनी मुर्मू रह गयी थी. ग्रामीणों के अनुसार, दोनों सास-पुतोहू में खाने पीने को लेकर बराबर लड़ाई-झगड़ा होता रहता था. इसी दौरान दो सप्ताह पूर्व कल्पना बेसरा ने एक बालक को जन्म दिया. दुधमुंहे बच्चे को उसने मात्र नौ दिन अपना दूध पिलाया.
पुनः सास से झगड़ा कर नौ दिन के बच्चे को छोड़कर मायके बिना सास को बताये भाग कर चली आयी. बुधवार को बच्चे की दादी सोनामुनी मुर्मू अपने पुतोहू के मायका जाकर बच्चे को संभालने की विनती की. पर कल्पना का कलेजा नहीं पिघला. वह न ससुराल आयी और न ही बच्चे को अपनाया. निराश शिशु की दादी बच्चे को लेकर घर आ गयी.
बुधवार शाम को चावल से बने माड़ को बच्चे को पिलाया. गुरुवार को उसकी दादी ने पाउडर दूध घोल कर पिलाया, तो बच्चे का पेट फूल गया और शिशु ने दम तोड़ दिया. मृतक शिशु की दादी सोनामुनी मुर्मू ने अपने बच्चे को ममता से दूर रखने और शिशु को मारने का आरोप अपने पुतोहू कल्पना बेसरा व उसके माता व पिता विरुद्ध रामगढ़ थाने में शिकायत की है. सोनामुनी की सूचना पर एएसआइ वैद्यनाथ बेसरा दलबल के साथ तेलियाडीह पहुंचे. मामले की जांच की.
मृतक शिशु के शव के साथ दादी सोनामुनी मुर्मू व मां कल्पना को थाना ले आयी. थाने में मृतक शिशु की मां कल्पना बेसरा ने पुलिस को बताया कि शिशु को देखभाल के लिए घर में न लकड़ी थी, न तेल न ही अन्य सामान. इस कारण वह बच्चे को छोड़ कर मायके चली आयी. उन्होंने अपनी सास पर बच्चे को पटक कर मारने का भी आरोप पुलिस के सामने लगाया.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
प्रथम दृष्टया जांच में मां को दोषी पायी गयी है. शिशु का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. रिपोर्ट आने पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. बहरहाल पुलिस सास-पतोहू से पूछताछ कर मामले के तह तक जाने का प्रयास कर रही है.
राजीव कुमार रंजन, थाना प्रभारी, रामगढ़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement