Advertisement
स्वच्छता के मामले में दुलमी प्रखंड की बनी है अलग पहचान
दुलमी : दुलमी प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय उसरा में अंतरराष्ट्रीय हैंड वाश दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामगढ़ उपायुक्त राजेश्वरी बी थीं. उपायुक्त के पहुंचने पर छात्र-छात्राओं ने पुष्प बरसा कर तथा पौधा देकर इनका स्वागत किया. उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता आयी […]
दुलमी : दुलमी प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय उसरा में अंतरराष्ट्रीय हैंड वाश दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामगढ़ उपायुक्त राजेश्वरी बी थीं. उपायुक्त के पहुंचने पर छात्र-छात्राओं ने पुष्प बरसा कर तथा पौधा देकर इनका स्वागत किया. उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता आयी है.
दुलमी प्रखंड खुले में शौच से मुक्त होकर देश में अपनी अलग पहचान बनायी है. इसी तरह दुलमी को प्लास्टिक मुक्त प्रखंड बनाने में लोग सहयोग करें. इसके पश्चात उन्होंने विद्यार्थियों को हाथ धुला कर स्वच्छता की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि शौच करने के बाद व खाना खाने से पहले हैंड वाश जरुर करें. इससे कई संक्रामक बीमारी से बचाव होता है.
उन्होंने स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर मुखिया शैलेश चौधरी की प्रशंसा की. मौके पर बीडीओ जयाशंखी मुर्मू, प्रमुख सुरेंद्र करमाली, यूनीसेफ के प्रेमचंद कुमार, सिकंदर अंसारी, सिलोन कुमार, राजेश कुमार, मनोज महतो, राम कुमार सिन्हा सहित कई लोग मौजूद थे.
पैड बैंक की स्थापना
कार्यक्रम के दौरान दुलमी के उसरा पंचायत भवन में पैड बैंक की स्थापना की गयी. अब इस बैंक के माध्यम से अत्यंत गरीब परिवार की युवतियों को हर माह पैड दिया जायेगा. इसके अलावे पंचायत क्षेत्र के 11 आंगनबाड़ी केंद्र को दो-दो डस्टबीन दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement